नई दिल्ली: जब बात दुश्मन से मुकाबले की हो, जब बात दुनिया में लोहा मनवाने की हो, तब सैनिकों की ताकत बहुत मायने रखती है और इस मामले में हिंदुस्तान लगातार इजाफा कर रहा है. हमारे जवान दिन रात कसरत कर खुद को तैयार कर रहे हैं. हिंदुस्तान की सेना आज उस मकाम पर खड़ी है. जिसके लिए किसी भी मिशन को पूरा करना मुश्किल नहीं रहा. आज हम आपको दिखायेंगे कि कैसे देश और विदेश में हिंदुस्तान की सेना अपनी ताकत को निखार रही है.

इंडियन आर्मी देश की हिफाजत में चौबीस घंटे तैयार है, लेकिन अगर कभी देश के बाहर मिशन करने की जरूरत आन पड़े तो इसके लिए भी हमारी सेना तैयार है. इसकी तैयारी के लिए कई मुल्कों के साथ इंडियन आर्मी युद्धाभ्यास करती है. जिससे वहां के हालात और परिस्थितियों समझने में आसानी होती है. साथ ही कई देशों की आर्मी हमारी सेना से जंग के तौर तरीके सीखती है. इसी तरह की मिलिट्री एक्सरसाइज कुछ वक्त पहले ओमान के साथ की गई थी.

वक्त के साथ सैनिकों की क्षमता और ताकत में इजाफा होना बेहद जरूरी है. साथ ही जरूरी है जंग की नई और आधुनिक तकनीक की जानकारी. इनदिनों आतंकी बंधक बनाकर बड़े हमलों की फिराक में रहते हैं. लिहाजा ऐसे हालातों से निपटने के लिए खासतौर पर इंडियन आर्मी के जवान एक्सरसाइज करते हैं. राजस्थान के बीकानेर में ब्रिटिश आर्मी के साथ भारतीय जवान एक ऐसे ही मिशन पर निकले और उसे पूरे दमखम के साथ अंजाम तक पहुंचाया. वीडियो में देखें पूरा शो…

सलाखें: गणतंत्र दिवस से पहले पकड़ा गया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तौकीर, गुजरात धमाकों में था शामिल

सलाखें: इंटरनेशनल बॉक्सर जितेंद्र मान की हत्या का खुला राज, अश्लील वीडियो बनाने के कारण गर्लफ्रेंड ने मारी थी गोली