प्रयागराज. ब्राह्मण बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करके कहा था कि उन्हें उनके पिता से खतरा है. दरअसल साक्षी मिश्रा ने अपने प्रेमी अजितेश कुमार से शादी कर ली. अजितेश कुमार एक दलित है. इसी के बाद साक्षी ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि उसे और उसके पति को अपने पिता से खतरा है क्योंकि उसने अपने समुदाय से बाहर जाकर शादी की है. वीडियो के वायरल होने के बाद से एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है.
दोनों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दर्ज करवाई थी. आज कोर्ट में दोनों को याचिका की सुनवाई के लिए पेश होना था. दोनों को उत्तर प्रदेश के बरेली की पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचाया गया. दोनों सुनवाई से पहले जब कोर्ट पहुंचे तो इलाहाबाद कोर्ट के बाहर कुछ गुंडों ने अजितेश के साथ मार पिटाई की. अजितेश के वकील के मुताबिक केवल अजितेश की पिटाई की गई. कहा जा रहा है कि ऐसा किसने किया इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन इसका पता लगाया जा रहा है.
इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग अपने- अपने विचार रखने लगे हैं. कुछ लोगों ने इसके पीछे अजितेश का ही हाथ बताया है ताकि विधायक को फंसाया जा सके तो कुछ ने कहा है कि विधायक को परेशान करोगे तो ऐसा ही होगा. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों ने ये भी कहा है कि साक्षी और अजितेश अपनी जगह सही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थन और विरोध दोनों ही ओर से लोग अपने विचार रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स साक्षी और विधायक दोनों के ही खिलाफ हैं. एक यूजर ने ये भी लिखा है कि विधायक बड़ा बेशर्म है इतनी बेइज्जती करवाने के बाद भी जिंदा है.
यहां पढ़ें साक्षी और अजितेश के खिलाफ लोगों के ट्वीट
यहां पढ़ें साक्षी और अजितेश के पक्ष में लोगों के ट्वीट
यहां पढ़ें साक्षी, अजितेश और विधायक के विरोध में लोगों के ट्वीट
Sakshi Mishra Ajitesh Controversy: साक्षी बेटी, मां-बाप को बदनाम करना बंद करो बस बहुत हो गया
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…