Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sakshi Mishra Husband Ajitesh Beaten Social Media Reaction: इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार की पिटाई, सोशल मीडिया पर भिड़े साक्षी अजितेश के समर्थक और विरोधी

Sakshi Mishra Husband Ajitesh Beaten Social Media Reaction: इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार की पिटाई, सोशल मीडिया पर भिड़े साक्षी अजितेश के समर्थक और विरोधी

Sakshi Mishra Husband Ajitesh Beaten Social Media Reaction: इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर साक्षी मिश्रा के सामने अजितेश कुमार की पिटाई की गई. साक्षी मिश्रा और अजितेश ने लव मैरिज की है. साक्षी मिश्रा ब्राह्मण समुदाय की हैं और अजितेश दलित. बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके पति को बीजेपी विधायक और साक्षी के पिता राजेश मिश्रा से खतरा है और उन्हें सुरक्षा दी जाए. सुरक्षा के याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे अजितेश की पिटाई की गई. इसी के बाद सोशल मीडिया पर साक्षी और अजितेश के समर्थक और विरोधी दोनों ही भिड़ गए हैं. सोशल मीडिया इनकी शादी के खिलाफ और समर्थन दोंनो ही हैं.

Advertisement
Sakshi Mishra Husband Ajitesh Beaten Social Media Reaction
  • July 15, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

प्रयागराज. ब्राह्मण बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करके कहा था कि उन्हें उनके पिता से खतरा है. दरअसल साक्षी मिश्रा ने अपने प्रेमी अजितेश कुमार से शादी कर ली. अजितेश कुमार एक दलित है. इसी के बाद साक्षी ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि उसे और उसके पति को अपने पिता से खतरा है क्योंकि उसने अपने समुदाय से बाहर जाकर शादी की है. वीडियो के वायरल होने के बाद से एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है.

दोनों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दर्ज करवाई थी. आज कोर्ट में दोनों को याचिका की सुनवाई के लिए पेश होना था. दोनों को उत्तर प्रदेश के बरेली की पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचाया गया. दोनों सुनवाई से पहले जब कोर्ट पहुंचे तो इलाहाबाद कोर्ट के बाहर कुछ गुंडों ने अजितेश के साथ मार पिटाई की. अजितेश के वकील के मुताबिक केवल अजितेश की पिटाई की गई. कहा जा रहा है कि ऐसा किसने किया इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन इसका पता लगाया जा रहा है.

इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग अपने- अपने विचार रखने लगे हैं. कुछ लोगों ने इसके पीछे अजितेश का ही हाथ बताया है ताकि विधायक को फंसाया जा सके तो कुछ ने कहा है कि विधायक को परेशान करोगे तो ऐसा ही होगा. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों ने ये भी कहा है कि साक्षी और अजितेश अपनी जगह सही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थन और विरोध दोनों ही ओर से लोग अपने विचार रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स साक्षी और विधायक दोनों के ही खिलाफ हैं. एक यूजर ने ये भी लिखा है कि विधायक बड़ा बेशर्म है इतनी बेइज्जती करवाने के बाद भी जिंदा है.

यहां पढ़ें साक्षी और अजितेश के खिलाफ लोगों के ट्वीट

https://twitter.com/RKDubey7878/status/1150640306993319936

https://twitter.com/vikramjeet_59/status/1150638126039048193

https://twitter.com/FirdausDil/status/1150638068249948160

यहां पढ़ें साक्षी और अजितेश के पक्ष में लोगों के ट्वीट

यहां पढ़ें साक्षी, अजितेश और विधायक के विरोध में लोगों के ट्वीट

https://twitter.com/akashyaguna/status/1150636749632069632

Sakshi Mishra Husband Ajitesh Beaten in Allahabad: ब्राह्मण बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा की दलित से लव मैरिज पर बवाल, इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर पति अजितेश कुमार को पीटा

Sakshi Mishra Ajitesh Controversy: साक्षी बेटी, मां-बाप को बदनाम करना बंद करो बस बहुत हो गया

Tags

Advertisement