नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कल रात पहलवानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की की खबरे सामने आई थी। कई रेसलर्स ने ये दावा किया था कि पुलिस ने शराब पीकर उनके साथ झड़प की थी, लेकिन जांच के बाद सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नॉर्मल आई […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कल रात पहलवानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की की खबरे सामने आई थी। कई रेसलर्स ने ये दावा किया था कि पुलिस ने शराब पीकर उनके साथ झड़प की थी, लेकिन जांच के बाद सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। अब इसी बीच साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना चालू रहेगा।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान डब्लूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इससे पहले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग हो रही थी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब तगड़ा झटका लगा है। दरअसल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आगे की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अदालत का कहना है कि कोर्ट में FIR दर्ज़ करने की मांग की गई थी। जिस मामले में अब तक दो FIR दर्ज़ की जा चुकी है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आगे की सुनवाई नहीं करेगी।
इसके अलावा सॉलिसिटर जनरल ने 3 मई की देर रात जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ हुई घटना पर स्पष्ट किया कि कुछ राजनीतिक पार्टी के लोग बेड लेकर गए थे इसलिए मौके पर धक्का-मुक्की हुई थी। किसी भी पुलिस कर्मचारी ने इस दौरान शराब नहीं पिया था। सभी की मेडिकल जांच की गई है जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट नार्मल आई है। वहीं अब धरना स्थल पर पहलवानों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई गई है। उन्होंने आगे बताया है कि पहलवानों की सुरक्षा के लिए तीन असलहाधारी पुलिसमैन जंतर-मंतर पर तैनात हैं। आगे सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने सवाल किया कि FIR दर्ज़ करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने क्या आरोपी को पेश करने की कार्रवाई की गई? जिसके जवाब में मेहता ने कहा कि इस बारे में जांच चल रही है।