September 19, 2024
  • होम
  • 'बृजभूषण सिंह के लोग दे रहे धमकी', साक्षी मलिक ने सरकार से मांगी सुरक्षा

'बृजभूषण सिंह के लोग दे रहे धमकी', साक्षी मलिक ने सरकार से मांगी सुरक्षा

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 3, 2024, 2:32 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती जगत में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले वर्ष हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव दिसंबर में हुए थे और संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन खेल मंत्रालय ने उनको बर्खास्त कर दिया। अब रियो ओलिंपिक-2016 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाली साक्षी मलिक ने एक और खुलासा किया है। उन्होंने बुधवार को अपने घर पर प्रेस वार्ता में आरोप लगया है कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। साक्षी ने साफ तौर पर कहा कि बृजभूषण सिंह के लोग उनको कॉल कर रहे हैं।

साक्षी ने लगाए आरोप

साक्षी ने कहा कि मेरी मां को घमकी भरा फोन आ रहा है। बृजभूषण के आदमी फोन कर रहे है। साक्षी ने आगे कहा कि मेरी मां के पास घमकी भरा फोन काल आ रहा है। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। बृजभूषण के लोग फिर से सक्रिय हो गये हैं और हमारे घर परिवार को घमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन में संजय सिंह का दखलअंदाजी न हो और नई फेडरेशन दोबारा आता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। साक्षी ने कहा कि सरकार ने जो नये फेडरेशन का सस्पेंशन किया उसका हम स्वागत करते है।

बृजभूषण के आरोपों पर बोली साक्षी

साक्षी ने कहा कि उनके ऊपर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने जूनियर बच्चों का अधिकार छीना है लेकिन उनका कहना है कि वो चाहती हैं कि बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो और इसके लिए ही उन्होंने लड़ाई लड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वो बच्चों को सुरक्षित रखा जाए। जंतर-मंतर पर चल रहे प्रोटेस्ट पर साक्षी ने कहा कि यह बृजभूषण का प्रोपोगेंडा है। बता दें कि जंतर-मंतर पर साक्षी समेत बजरंग और विनेश के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बृजभूषण की आईटी सेल सक्रिय है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन