Advertisement

Video: देखो, देखो हाथरस हादसे का गुनहगार बाबा भाग रहा है

नई दिल्ली. Hathras Stampede, हाथरस के फुलरई गांव में बाबा साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद हाहाकार मचा है और वह फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उधर मौके का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आंखे खोल देने वाला है. हादसे के […]

Advertisement
हाथरस हादसे के बाद भागते हुए भोले बाबा
  • July 4, 2024 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली. Hathras Stampede, हाथरस के फुलरई गांव में बाबा साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद हाहाकार मचा है और वह फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उधर मौके का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आंखे खोल देने वाला है. हादसे के बाद बाबा के सेवादार उसे भगाकर ले जा रहे हैं.

भोले बाबा के सामने हुआ हादसा?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव कह रहे हैं कि किस बाबा के खिलाफ कार्रवाई हो, वहां तो दो बाबा हैं. भाजपा भोले बाबा को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जोड़ रही है, सपा प्रमुख का वो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बाबा को ब्रह्मांड का बड़ा संत बता रहे हैं, जयकारा लगा रहे हैं.

सवाल यह है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन. 80 हजार लोगों के लिए इजाजत ली गई थी और 2.5 लाख लोग पहुंचे थे. दूसरा सवाल यह कि क्या हादसा बाबा के जाने के बाद हुआ या बाबा का चरण रज लेने के लिए उनके सामने ही हो गया था और बाबा घटना के बाद सेवादारों के सहयोग से भाग गया था.

भागते हुए भोले बाबा का वीडियो वायरल

अब इस सवाल का जवाब मिल गया है, घटना के बाद सीसीटीवी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आगे आगे बाइक पर सेवादार चल रहे हैं और पीछे भोले बाबा का काफिला तेजी से निकल रहा है.

देखें वीडियो-


बाबा के खिलाफ कई आपराधिक मामले

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाबा भाग रहा है. सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा एटा जिले के बहादुर नगर गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी का नाम कटोरी देवी है. सूरजपाल तीन भाइयों में सबसे बड़ा है जबिक छोटे भाई रामप्रसाद की मृत्यु हो चुकी है. तीसरे नंबर के भाई राकेश गांव में रहकर खेती बाड़ी देखते हैं. उस पर पांच केस दर्ज है जिसमें यौन शोषण से लेकर मरी हुई लड़की को जिंदा करने का दिखावा जैसे संवेदनशील मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

भोले बाबा के साथ मंच पर बैठने वाली महिला कौन है, बाबा से उसका क्या है रिश्ता?

Advertisement