नई दिल्ली. सोमवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों का दोषी करार दिया है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा दी है. ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. केवल सज्जन कुमार ही नहीं बल्कि कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और कांग्रेस के पूर्व वकील बलवान खोखर को उम्र कैद की सजा दी गई और विधायक महेंद्र यादव की सजा बढ़ाकर तीन साल से दस साल कर दी है.
इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरु हो गई है. हालांकि ये चर्चा कमलनाथ को लेकर की जा रही है. दरअसल कमलनाथ सिख दंगों के आरोपी में से एक हैं. आज ही कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. इसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कमलनाथ को भी सजा दी जानी चाहिए. एक ओर लोगों ने सज्जन कुमार को मिली सजा पर खुशी जाहिर की है वहीं लोगों ने सवाल उठाए हैं कि यदि सज्जन कुमार को सजा दी गई तो कमलनाथ को क्यों नहीं?
लोगों का कहना है कि सिख दंगों में मारे गए लोगों को न्याय मिला है क्योंकि उनके दोषियों को सजा दी गई. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ को भी ये सजा दी जानी चाहिए. वहीं लोगों ने राहुल गांधी से भी माफी मांगने की मांग की है. सिख समाज के लोगों ने अभी भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वो इस लड़ाई को बंद नहीं करेंगे और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठांगे.
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…