Sajjan Kumar convicted 1984 Anti Sikh Riots: दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटते हुए 1984 में हुए सिख दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दे दिया है. कोर्ट ने सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसी फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे कमलनाथ पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोग कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्ली. सोमवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों का दोषी करार दिया है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा दी है. ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. केवल सज्जन कुमार ही नहीं बल्कि कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और कांग्रेस के पूर्व वकील बलवान खोखर को उम्र कैद की सजा दी गई और विधायक महेंद्र यादव की सजा बढ़ाकर तीन साल से दस साल कर दी है.
इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरु हो गई है. हालांकि ये चर्चा कमलनाथ को लेकर की जा रही है. दरअसल कमलनाथ सिख दंगों के आरोपी में से एक हैं. आज ही कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. इसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कमलनाथ को भी सजा दी जानी चाहिए. एक ओर लोगों ने सज्जन कुमार को मिली सजा पर खुशी जाहिर की है वहीं लोगों ने सवाल उठाए हैं कि यदि सज्जन कुमार को सजा दी गई तो कमलनाथ को क्यों नहीं?
To all the Sikh friends out there and to humanity, Congratulations! Finally, you have got justice, how much delayed it may be. #SajjanKumar #SajjanConvicted
— Anindya (@AninBanerjee) December 17, 2018
लोगों का कहना है कि सिख दंगों में मारे गए लोगों को न्याय मिला है क्योंकि उनके दोषियों को सजा दी गई. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ को भी ये सजा दी जानी चाहिए. वहीं लोगों ने राहुल गांधी से भी माफी मांगने की मांग की है. सिख समाज के लोगों ने अभी भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वो इस लड़ाई को बंद नहीं करेंगे और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठांगे.
अब जब यह स्पष्ट हो गया कि #SajjanKumar 1984 के दंगो का हिस्सा था,
तो @RahulGandhi अपने बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि “1984 दंगों में कोई भी कोंग्रेस नेता शामिल नहीं था” इसे वापस लेते हुए देश से माफ़ी माँगेंगे?या Rafale की तरह एक बार फिर अदालत के फैसले में विश्वास नहीं करेंगे?
— ईश्वर प्रजापति (@ishwerprajapat2) December 17, 2018
https://twitter.com/anup_rathour/status/1074549663611609090
बहुत नाइंसाफी है,
सज्जन कुमार को जेल की कोठरी
कमलनाथ को मुख्यमंत्री की लॉटरी!खूनी✋ #SajjanKumar https://t.co/n54FayFIfO
— Vivek singh chandel (@Vivekthakur_Bjp) December 17, 2018
सज्जन कुमार तो झांकी हे
कमलनाथ अभी बाकी है
👍 सत्यमेंव जयते 😎#1984SikhRiots#AnshanAgainstKamalnath— जयराम खेमका (@JAIRAMKHEMKA) December 17, 2018
https://twitter.com/Iam_Prem_/status/1074548608698073089
https://twitter.com/ramavtar5542/status/1074545965137362945