Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sajjan Kumar convicted 1984 Anti Sikh Riots: 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद, सोशल मीडिया बोला- कमलनाथ को सजा कब?

Sajjan Kumar convicted 1984 Anti Sikh Riots: 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद, सोशल मीडिया बोला- कमलनाथ को सजा कब?

Sajjan Kumar convicted 1984 Anti Sikh Riots: दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटते हुए 1984 में हुए सिख दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दे दिया है. कोर्ट ने सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसी फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे कमलनाथ पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोग कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
Sajjan-Kumar-Kamal-nath
  • December 17, 2018 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों का दोषी करार दिया है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा दी है. ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. केवल सज्जन कुमार ही नहीं बल्कि कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और कांग्रेस के पूर्व वकील बलवान खोखर को उम्र कैद की सजा दी गई और विधायक महेंद्र यादव की सजा बढ़ाकर तीन साल से दस साल कर दी है.

इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरु हो गई है. हालांकि ये चर्चा कमलनाथ को लेकर की जा रही है. दरअसल कमलनाथ सिख दंगों के आरोपी में से एक हैं. आज ही कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. इसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कमलनाथ को भी सजा दी जानी चाहिए. एक ओर लोगों ने सज्जन कुमार को मिली सजा पर खुशी जाहिर की है वहीं लोगों ने सवाल उठाए हैं कि यदि सज्जन कुमार को सजा दी गई तो कमलनाथ को क्यों नहीं?

लोगों का कहना है कि सिख दंगों में मारे गए लोगों को न्याय मिला है क्योंकि उनके दोषियों को सजा दी गई. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ को भी ये सजा दी जानी चाहिए. वहीं लोगों ने राहुल गांधी से भी माफी मांगने की मांग की है. सिख समाज के लोगों ने अभी भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वो इस लड़ाई को बंद नहीं करेंगे और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठांगे. 

https://twitter.com/anup_rathour/status/1074549663611609090

https://twitter.com/Iam_Prem_/status/1074548608698073089

https://twitter.com/ramavtar5542/status/1074545965137362945

 

Tags

Advertisement