SAIL Bokaro Operator Technician Admit Card 2019: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल बोकारो में ऑपरेटर तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, bslsail.org से करें डाउनलोड

SAIL Bokaro Operator Technician Admit Card 2019: भारतीय स्टील अथॉरिटी, सेल बोकारो में ऑपरेटर तकनीशियन पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bslsail.org पर जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानें कैसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड.

Advertisement
SAIL Bokaro Operator Technician Admit Card 2019: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल बोकारो में ऑपरेटर तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, bslsail.org से करें डाउनलोड

Aanchal Pandey

  • June 29, 2019 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बोकारो. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेल बोकारो ने ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड सेल बोकारो की आधिकारिक वेबसाइट bslsail.org से डाउनलोड कर सकते हैं. सेल बोकारो ऑपरेटर तकनीशियन एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा.

उल्लेखनीय है कि सेल द्वारा ऑपरेटर-सह-तकनीशियन प्रशिक्षु और परिचर-सह-तकनीशियन प्रशिक्षु पदों की भर्ती के लिए कुल 275 पद घोषित किए गए थे. जिनमें से 95 पद ऑपरेटर-सह-तकनीशियन प्रशिक्षु (एस-3) के लिए हैं, 10 ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर) (एस-3) के लिए, 121 डाक से परिचारक-सह-तकनीशियन प्रशिक्षु (एआईटीटी) और 49 के लिए हैं पोस्ट अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (आईटीआई) के लिए हैं.

उम्मीदवारों ध्यान दें कि उन्हें लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा और लिखित परीक्षा में यूआर श्रेणी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है और एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत स्कोर लाना अनिवार्य है. उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा कि उन्हें अगली परीक्षा के लिए बुलाया जाए या नहीं.

SAIL बोकारो ऑपरेटर तकनीशियन एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी bslsail.org पर जाएं.
  • होम पेज पर पद के नाम के साथ एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो एक नई विंडो खुलेगी.
  • नई विंडो मे आपको अपने क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ देनी होगी.
  • एक बार सही ढंग से सारी जानकारी दर्ज करने और सबमिट करने के बाद, आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी सेव करें.

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=caibCNoJq-4

RRB Paramedical Admit Card 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी स्टाफ नर्स CBT 2019 जुलाई परीक्षा के लिए आरआरबी पेरामेडिकल हॉल टिकट www.rrbcdg.gov.in पर होंगे जारी

LIC ADO Admit Card 2019: एलआईसी एडीओ एडमिट कार्ड 2019 हुआ जारी, www.licindia.in पर करें डाउनलोड

Tags

Advertisement