मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार: सैफई। सपा संस्थापक और यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अभी कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। इस बीच सैफई गांव में लाखों की संख्या में लोग नेता जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, एनसीपी […]
सैफई। सपा संस्थापक और यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अभी कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। इस बीच सैफई गांव में लाखों की संख्या में लोग नेता जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले भी सैफई के मेला ग्राउंड पहुंच चुके हैं।
बता दें कि पहली पत्नी मालती यादव के स्मारक के पास मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार के लिए कन्नौज से फूल मंगवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बड़े नेताओं के सैफई पहुंचने में देरी की वजह से अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित समय को बढ़ाया जा सकता है।
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए दिग्गज हस्तियां सैफई पहुंच रहे हैं। फिलहाल अभी तक आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र बीजेपी नेता किरीट सोमैया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले मेला ग्राउंड पहुंच चुके हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंच गए हैं। उन्होंने मेला ग्राउंड पहुंचकर नेता जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की है। उनके साथ ही योग गुरू बाबा रामदेव भी सैफई के मेला ग्राउंड पहुंच चुके हैं।
सैफई गांव में इस वक्त चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है, जब तक ‘सूरज-चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा’। प्रदेशभर से लोगों का सैफई पहुंचना जारी है। बताया जा रहा है कि शाम तक करीब 2 लाख लोग मेला ग्राउंड पहुंच सकते हैं।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सैफई के मेला ग्राउंड में जिस जगह पर अंतिम संस्कार होगा, वहां पर 30×30 फीट जगह बनाई गई है। इसमें 50 मजदूरों ने पूरी रात काम करके 10 हजार ईंटे लगाई हैं। शाम 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव