September 19, 2024
  • होम
  • महादेव बेटिंग ऐप केस में साहिल खान गिरफ्तार, SIT ने की कार्रवाई

महादेव बेटिंग ऐप केस में साहिल खान गिरफ्तार, SIT ने की कार्रवाई

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 28, 2024, 10:01 am IST

नई दिल्ली। महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की SIT ने अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। उनको छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया है और मुंबई लाया जा रहा है। बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत की उनकी याचिका खारिज होने के बाद उनको मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम (SIT) ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि SIT ने हाल में खान से इस केस में पूछताछ की थी। एसआईटी विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों तथा राज्य में कुछ वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियों के बीच कथित अवैध लेन-देन के संबंध में जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इस केस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, ये घोटाला लगभग 15,000 करोड़ रुपए का है।

फोन और लैपटॉप की हो रही जांच

पुलिस ने बताया कि साहिल खान तथा 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है जिसके तहत उनके मोबाइल फोन, बैंक खातों, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है। अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है और जांच जारी है। बता दें कि साहिल खान ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

क्या कहा साहिल ने?

साहिल ने कहा कि उनका अनुबंध 24 महीने के लिए था, जिसमें उनके सोशल मीडिया से प्रचार वीडियो पोस्ट करने के लिए 3 लाख का महीने का मिला था। इसके बावजूद, कोर्ट ने अवैध संचालन में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता का हवाला देते हुए उनकी जमानत याचिका निरस्त कर दी।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, 4 जनसभा को करेंगे संबोधित

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन