यूपी निकाय चुनाव 2017: फिर उठे EVM पर सवाल, निर्दलीय प्रत्याशी को नहीं मिला खुद का भी वोट

सहारनपुर के नूरबस्ती से निर्दलीय उम्मीदवार शबाना ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मेरे वोट भी मुझको नहीं मिले, ऐसा कैसे हो सकता है कि मुझे जीरो वोट मिले.

Advertisement
यूपी निकाय चुनाव 2017: फिर उठे EVM पर सवाल, निर्दलीय प्रत्याशी को नहीं मिला खुद का भी वोट

Aanchal Pandey

  • December 2, 2017 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. यूपी निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है. लेकिन इसी बीच सहारनपुर के नूरबस्ती से निर्दलीय उम्मीदवार शबाना ने EVM पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने तो मुझे वोट दिया था तो फिर मुझे 0 वोट कैसे मिले? शबाना के अलावा एक और उम्मीदवार ने दावा किया कि उनको कम से कम 900 वोट मिलने चाहिए थे जिसमें 300 वोट तो परिवार और रिश्तेदारों के हैं लेकिन वो वोट भी प्रत्याशी के खाते में नहीं आए. बता दें कि मार्च-अप्रैल 2017 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे. लगभग समस्त विपक्ष केंद्र सरकार पर ईवीएम टेम्परिंग को लेकर हमलावर हो गया था. लेकिन तब केंद्र सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी ईवीएम टेम्परिंग की खबरों को अफवाह करार देते हुए खारिज कर दिया था.

निर्दलीय प्रत्याशी शबाना के सवाल उठाते हुए वीडियो को निजी न्यूज चैनल आजतक के पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने ट्वीट किया है. हालांकि उन्होंने इसपर अपनी तरफ से किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है. वीडियो में प्रत्याशी और उनके पति दावा कर रहे हैं कि उनके परिवार की ही तीन सौ वोट हैं वहीं वे आठ से नौ सौ वोटों पर दावा जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम में पूरी धांधले बाजी की गई है. जिस कारण उन्हें खुद का वोट भी नहीं मिल पाया है.

https://twitter.com/ashu3page/status/936484507787472896

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा नगर पालिका चुनाव में मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर मोहर लगे दर्जनों बैलेट पेपरों में 10-10 रुपये के नोट मिले हैं. बता दें उत्तर प्रदेश के इस निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान लगातार EVM पर सवाल उठते रहे है. पहले और दूसरे चरण में मेरठ-अलीगढ़-कानपुर में कई जगह मतदाताओं ने दावा भी किया था कि वोट किसी को भी डालो वोट सीधा बीजेपी के खाते में जा रहा है.

यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ नगर निगम की सबसे युवा पार्षद बनीं 23 साल की सादिया रफीक, बीजेपी प्रत्याशी को हराया

Tags

Advertisement