नई दिल्ली: भारत में लोगों ने अपनी जमापूंजी की भारी रकम एक समय पर सहारा इंडिया में जमा की थी. अवधि पूरी हो जाने के बावजूद पैसे ना मिलने पर देश के कई राज्यों में निवेशकों ने सहारा इंडिया के खिलाफ अपना आक्रोश जताया है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा आज सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया गया है. इस लॉन्च हुए पोर्टल के जरिए निवेशकों को फसें हुए करोड़ों पैसे वापस मिलेंगे। पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को पूरा विश्वास है कि उनके पैसे उन्हें जरूर वापस मिल जाएंगे. अमित शाह ने कार्यक्रम की शुरूवात में बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहकारी समितियों के निवेशकों को सालों से फसे पैसे वापस दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने लॉन्च पर बताया कि शुरुवात में 4 करोड़ लोगों को फायदा होगा. सहारा पोर्टल के माध्यम से 5000 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटाए जाएगें.
जिन निवेशकों का मैच्योरिटी पीरियड पूरा हो गया है केवल उन्हें ही इस रिफंड पोर्टल के जरिए रकम वापस मिलेगी. रकम वापस करने से पहले वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को किया जायेगा. इस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को एक महीने का वक्त लग सकता है. इस ऑनलाइन क्लेम को दर्ज करने के 15 दिन के अंतराल में SMS के जरिए निवेशकों को सुचना दी जाएगी. इस सूची के बाद रकम निवेशकों के बैंक खाते में आ जाएगी, कुल मिलाकर इस प्रक्रिया को 45 दिन का समय लगेगा. रिफंड पोर्टल के लॉन्च होने से 10 करोड़ निवेशकों को इस प्रोसेस के जरिये पैसे लौटाए जायेगें.
कल होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल, जेपी नड्डा ने दी जानकारी
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…