मुंबई: MBA Executive Held For Molesting Co-Passenger Flight: महिलाओं के साथ लगातार हो रही छेड़खानी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच एक ओर मामला सामने आया है. दरअसल एक सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव को महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव पर आरोप है कि उसने महिला के साथ गंदी हरकत की. सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव को मुंबई की सहार पुलिस ने 29 वर्षीय महिला वकील के साथ बैंकॉक-मुंबई थाई एयरवेज फ्लाइट में छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता का कहना है कि लाइट बंद होने के बाद आरोपी ने उनके साथ गंदी हरकत की. छेड़खानी करने वाले शख्स की पहचान चंद्रहास त्रिपाठी के रूप में हुई है. इस पूरे मामले में चंद्रहास त्रिपाठी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बैंकॉक के डॉन म्युएंग इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सोमवार को विमान ने उड़ान भरी थी, विमान के उड़ान भरने के बाद रात के समय जब विमान की लाइटें ऑफ हो गईं तब आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी चंद्रहास त्रिपाठी को मध्य प्रदेश के लिए मुंबई से फ्लाइट बदलनी थी, लेकिन पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का आरोप है कि उसने पहले उंगलियों से छुने का प्रयास किया और उसके बाद उसने गलत तरीके से जांघ को छुआ. पीड़िता अपने काम के चलते थाइलैंड गई थीं और बैंकॉक से वापस आते समय उनके साथ छेड़खानी हुई. पीड़िता ने कहा कि फ्लाइट में मैंने अपनी जांघ पर दबाव सा महसूस किया. शायद आरोपी यह सोचकर हरकत कर रहा था कि शायद मैं सो रही हूं.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…