नई दिल्ली: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया है. भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि नाथूराम देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे. साथ ही कहा कि जो लोग उन्हें आतंकवादी कह रहे हैं, वे लोग खुद पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें. ऐसे लोगों को देश की जनता इस चुनाव में जवाब देगी.
दरअसल साउथ फिल्मों को सुपरस्टार कमल हासन ने 13 मई को तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था. कमल हासन का यह बयान राजनीतिक तूल पकड़ गया. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर हमला करते हुए नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दे दिया है. कमल हासन के बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोग पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें. ऐसे लोगों को देश की जनता करारा जवाब देगी.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भोपल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश बीजेपी को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए और अपना प्रतिक्रिया रखनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसकी महिमा करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है.
आपको बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई थी और 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे को फांसी पर लटका दिया गया था. भोपाल में 12 मई को ही वोटिंग हो चुकी है. भोपाल सीट पर भाजपा से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. दोनों की किस्मत का फैसला 23 मई को होगा जब इस चुनाव का परिणाम सामने आएगा.
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…