Sadhvi Pragya on Hemant Karkare: लोकसभा 2019 चुनाव में भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने 26/11 मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे ने मुझे 2008 मालेगांव ब्लास्ट के झूठे आरोप में फंसाया. मैंने उससे कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा.
नई दिल्ली. मालेगांव 2008 ब्लास्ट मामले की मुख्य आरोपी साध्वी सिंह ठाकुर के शुक्रवार को दिए विवादित बयान पर बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि 26/11 हमले में शहीद हुए मुंबई एटीेएस के चीफ हेमंत करकरे ने उनके साथ ”बहुत बुरा” बर्ताव किया था. उन्होंने कहा कि करकरे अपने कर्मों की वजह से मरे. वह मुझे किसी भी तरह आतंकवादी घोषित करना चाहते थे. हालांकि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ दिया है और स्टेटमेंट जारी कर कहा कि यह साध्वी प्रज्ञा का निजी बयान है. बीजेपी हमेशा से हेमंत करकरे को शहीद मानती आई है. अब खबर है विवाद बढ़ता देख साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेती हूं. व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्होंने ये बयान दिया था.
साध्वी ने बयान में कहा, ”हेमंत करकरे ने मुझे मालेगांव ब्लास्ट मामले में झूठे आरोप में फंसाया और मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. मैंने उससे कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने तक सूतक लगतार है. जिस दिन मैं गई थी उस दिन इसके सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में जिस आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.” प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में प्रताड़ना के कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर 2008 को एटीएस मुझे सूरत से मुंबई ले गई. यहां 13 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान एटीएस के अफसरों ने उन्हें बहुत यातनाएं दीं.
देखें वीडियो:
#WATCH Pragya Singh Thakur:Maine kaha tera (Mumbai ATS chief late Hemant Karkare) sarvanash hoga.Theek sava mahine mein sutak lagta hai. Jis din main gayi thi us din iske sutak lag gaya tha.Aur theek sava mahine mein jis din atankwadiyon ne isko maara, us din uska anth hua (18.4) pic.twitter.com/COqhEW2Bnc
— ANI (@ANI) April 19, 2019
मीडिया से बातचीत के दौरान साध्वी के आंसू भी छलक पड़े. उन्होंने कहा, मेरा विवादों से कभी नाता नहीं रहा. मेरे खिलाफ साजिश रची गई. मुझे गिरफ्तारी के बाद कई बार प्रताड़ित किया गया. मुझे बहुत दिनों तक सिर्फ पानी ही दिया जाता था. रात-रात भर पीटा जाता था. उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती कि अब किसी अन्य महिला को प्रताड़ना झेलनी पड़े. मैं वोट की भिक्षा इस चुनाव में मांग रही हूं. अगर आपने ऐसा किया तो देश के कर्ज से मुक्त होने की कोशिश कर ली.
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बयान जारी कर इस साध्वी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ दिया है. बीजेपी के मुताबिक यह साध्वी प्रज्ञा का निजी बयान है. पार्टी हेमंत करकरे को हमेशा शहीद मानती आई है. साध्वी प्रज्ञा सालों तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से गुजरीं इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है.
BJP releases statement over the remarks made against late Hemant Karkare by BJP LS candidate for Bhopal, Pragya Thakur; says, "BJP considers him a martyr. This is Sadhvi Pragya's personal statement which she might have given because of the mental & physical torture she had faced" pic.twitter.com/CNr5n5EbDl
— ANI (@ANI) April 19, 2019
कांग्रेस पर बोला था हमला: उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद से हिंदू को कांग्रेस ने जोड़ा है. एक महिला को यातनाएं दी गईं. दिग्विजय सिंह सबूत मांग रहे हैं और उन्हें सबूत दिए जाएंगे. साध्वी ने आगे कहा कि एक महिला को कैसे प्रताड़ित किया गया. कानून कैसे तोड़ा गया. यह सब साजिश के तहत हुआ है. वह इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगी. 17वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में आम चुनाव चल रहे हैं. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव होंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.