Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sadhu Yadav & Subhash Yadav Supports Tej pratap: तेज प्रताप यादव के समर्थन में आए मामा साधु यादव और सुभाष यादव, लालू यादव पर लगाया यह बड़ा आरोप

Sadhu Yadav & Subhash Yadav Supports Tej pratap: तेज प्रताप यादव के समर्थन में आए मामा साधु यादव और सुभाष यादव, लालू यादव पर लगाया यह बड़ा आरोप

Sadhu Yadav & Subhash Yadav Supports Tej pratap: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से अलग हो चुके उनके साले साधू यादव और सुभाष यादव ने उन पर बड़े बेटे तेज प्रताप को नजर अंदाज करने का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement
Sadhu Yadav and Subhash Yadav says lalu ignored his elder son Tej Pratap
  • December 30, 2018 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना: Sadhu Yadav & Subhash Yadav Supports Tej pratap: राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने पारिवारिक विवाद के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से अलग हो चुके उनके साले साधू यादव और सुभाष यादव ने उन पर बड़े बेटे तेज प्रताप को नजर अंदाज करने का गंभीर आरोप लगाया है.

साधू यादव और सुभाष यादव ने शनिवार को लालू पर तेजस्वी को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. लालू के साले साधू यादव और सुभाष यादव का राजद के सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश की राजनीति में काफी दबदबा था. 

एक लोकल टीवी चैनल से बातचीत करते हुए साधू यादव और सुभाष यादव ने तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच वर्चस्व की जंग के लिए लालू प्रसाद को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि तेजस्वी यादव को पिछले साल पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. जिसके बाद बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ गया था.

साधू यादव ने लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी के प्रति लालू के अत्यधिक लगाव के चलते उन्होंने हमें नजरअंदाज किया. अब वह अपने बड़े बेटे के साथ ऐसा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ा बेटा होने के नाते तेज प्रताप को भी कुछ मिलना चाहिए.

The Accidental Prime Minister Star Cast: अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की एक्सीडेंटल पीएम में किसने निभाया राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, वाजपेयी, आडवाणी, लालू यादव का रोल

Tej Pratap Yadav Calls Nitish Kumar: तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार से कहा- चाचा, घर नहीं मिलेगा और मिल गया परिवार से अलग बंगला

Tags

Advertisement