Advertisement

Sadhguru Health Update: सद्गुरु जग्गी वासुदेव की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी, दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट

नई दिल्ली। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी की गई है। जानकारी के अनुसार, सद्गुरु पिछले बीते चार सप्ताह से गम्भीर सिरदर्द से पीड़ित थे। ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए ब्रेन सर्जरी का निर्णय लिया गया। बता दें कि गंभीर दर्द के बावजूद, उन्होंने अपना सामान्य […]

Advertisement
Sadhguru Health Update: सद्गुरु जग्गी वासुदेव की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी, दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट
  • March 20, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी की गई है। जानकारी के अनुसार, सद्गुरु पिछले बीते चार सप्ताह से गम्भीर सिरदर्द से पीड़ित थे। ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए ब्रेन सर्जरी का निर्णय लिया गया। बता दें कि गंभीर दर्द के बावजूद, उन्होंने अपना सामान्य दैनिक कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियों को जारी रखा और 8 मार्च 2024 को महा शिवरात्रि समारोह भी आयोजित किया था। हालांकि, सद्गुरु ने ब्रेन सर्जरी के बाद अपना एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए जानकारी दी है कि ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत अभी ठीक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sadhguru (@sadhguru)

15 मार्च को हुई जानकारी

दरअसल, 15 मार्च को जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्होंने दोपहर 3:45 बजे दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनीत सूरी से टेलीफोन पर परामर्श किया था। जिससे डॉ. सूरी को तुरंत सब-ड्यूरल हेमेटोमा का संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल सद्गुरु को एमआरआई की सलाह दी। जिसके बाद उसी दिन शाम 4:30 बजे इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सद्गुरु के ब्रेन का एमआरआई किया गय। इसमें उनके ब्रेन में बड़े पैमाने पर रक्तस्राव की जानकारी हुई।

कई डॉक्टरों की देखरेख में हुआ इलाज

बता दें कि सद्गुरु का इलाज डॉ. विनित सूरी, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी सहित अन्य डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया। वहीं उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव को हटाने के लिए 17 मार्च को एक आपातकालीन ब्रेन सर्जरी भी की गई थी। जिसके बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। इलाज के दौरान ही पता चला की उनके ब्रेन में 3-4 हफ्ते से ब्लीडिंग हो रही थी। इसलिए सद्गुरु को तत्काल रूप से अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई।

जिसके बाद 17 मार्च 2024 को डॉ विनीत सूरी की देखरेख में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सद्गुरु को भर्ती कराया गया। यहां सीटी स्कैन द्वारा पता चला कि उनके मस्तिष्क में सूजन काफी बढ़ चुकी है और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 17 मार्च को उनकी इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई। फिलहाल अब सद्गुरु की हालत में लगातार सुधार देखा जा रहा है।

Advertisement