मध्य प्रदेश के कूनो पार्क से से फिर आई दुखद खबर, नामीबियाई नर चीता की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में नामीबियाई चीता पवन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी में डूबने की वजह से मौत हुई है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के कूनो पार्क से से फिर आई दुखद खबर, नामीबियाई नर चीता की मौत

Deonandan Mandal

  • August 28, 2024 2:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में नामीबियाई चीता पवन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी में डूबने की वजह से मौत हुई है. अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण (एपीसीसीएफ) और निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नर चीता पवन को मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे झाड़ियों के बीच एक उफनते नाले के किनारे बिना किसी हलचल के पड़ा हुआ मिला.

कोई बाहरी चोट नहीं

वहीं पशुचिकित्सकों को सूचित किया गया और बारीकी से निरीक्षण करने पर पता चला कि चीता के शव का अगला हिस्सा पानी के अंदर था. बयान के मुताबिक शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई. वहीं प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण डूबना प्रतीत हो रहा है. आगे की जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी.

24 चीते बचे हैं

पवन की मौत के बाद मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और इतने ही शावक इसमें शामिल हैं.

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Advertisement