दंतेवाड़ा: बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा- नक्सली हमले पर PM मोदी का ट्वीट

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार (25 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है जहां पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम भूपेश बघेल से फ़ोन पर बातचीत कर चुके हैं और उन्हें केंद्र की ओर से […]

Advertisement
दंतेवाड़ा: बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा- नक्सली हमले पर PM मोदी का ट्वीट

Riya Kumari

  • April 26, 2023 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार (25 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है जहां पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम भूपेश बघेल से फ़ोन पर बातचीत कर चुके हैं और उन्हें केंद्र की ओर से हरा संभव मदद का आश्वासन भी दे चुके हैं. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हमले पर शोक व्यक्त किया है और नक्सली हमले की निंदा की है.

 

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर ट्वीट कर लिखा, दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

सीएम ने किया ट्वीट

इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’

ऑपरेशन पर थे DRG जवान

बस्तर के आईजी सुंदरराज ने जानकारी दी है कि नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों को अपना निशाना बनाया. फिलहाल नक्सलियों को लेकर तलाश अभियान जारी है. ख़बरों की मानें तो DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे जिससे लौटते समय यह नक्सली हमला कर दिया गया.

शहीद होने वाले जवान

प्रधान आरक्षक जोगा सोढी
मुन्ना राम कड़ती
संतोष तामो
नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी
लखमू मरकाम
जोगा कवासी
हरिराम मण्डावी
गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
जयराम पोड़ियाम
जगदीश कवासी
वाहन का चालक धनीराम यादव

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Advertisement