Inkhabar logo
Google News
सचिन तेंदुलकर के विदेश में भी हैं आलीशान बंगले, कीमत जान हो जाएंगे होश

सचिन तेंदुलकर के विदेश में भी हैं आलीशान बंगले, कीमत जान हो जाएंगे होश

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के फैन आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे. उन्होंने 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में जानने वाले सचिन आर्थिक रूप से भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर के पास प्राइवेट जेट, महंगी कारें के साथ-साथ आलीशान बंगले भी हैं. तो चलिए सचिन के पास मौजूद महंगे घरों के बारे में जानते हैं.

बांद्रा वेस्ट हाउस

सचिन तेंदुलकर के आलीशान बंगलों में से ‘एक’ मुंबई के बांद्रा वेस्ट हाउस भी है जो 6000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसमें बगीचा, स्विमिंग पूल और कारों के लिए पार्किंग की जगह शामिल है. इस वेस्ट हाउस को दोराब विला नाम से जाना जाता है, जो एक पारसी परिवार का था और इसे साल 2007 में सचिन तेंदुलकर ने खरीद लिया और जिसका नवीनीकरण कराया. सचिन तेंदुलकर ने इसे 39 करोड़ रुपए में खरीदा था और आज इसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

लंदन बंगला

सचिन तेंदुलकर के लंदन में भी आलीशान बंगला है, यहां लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास सचिन का घर है जो क्रिकेट काशी के नाम से जाना जाता है. सचिन तेंदुलकर जब पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर आए तो उन्हें यहां का नजारा बहुत अच्छा लगा. इसके बाद लॉर्ड्स मैदान के पास उन्होंने एक घर खरीदने का फैसला किया, लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

रुस्तूमजी अपार्टमेंट

बांद्रा में सचिन का एक अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट में सचिन का आलीशान घर है, जो रुस्तूमजी सीजन्स बीकेसी नाम से जाना जाता है. इसमें तीन बेडरूम है, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

भारतीय वायु सेना की जाबांज कमांडो फोर्स का नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं दुश्मन, जानें इसकी वीरता का इतिहास

Tags

sachin tendulkarSACHIN TENDULKAR HOUSESACHIN TENDULKAR LUXURIOUS HOME
विज्ञापन