नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के फैन आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे. उन्होंने 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में जानने वाले सचिन आर्थिक रूप से भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर के पास प्राइवेट जेट, महंगी कारें के साथ-साथ आलीशान बंगले भी हैं. तो चलिए सचिन के पास मौजूद महंगे घरों के बारे में जानते हैं.
सचिन तेंदुलकर के आलीशान बंगलों में से ‘एक’ मुंबई के बांद्रा वेस्ट हाउस भी है जो 6000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसमें बगीचा, स्विमिंग पूल और कारों के लिए पार्किंग की जगह शामिल है. इस वेस्ट हाउस को दोराब विला नाम से जाना जाता है, जो एक पारसी परिवार का था और इसे साल 2007 में सचिन तेंदुलकर ने खरीद लिया और जिसका नवीनीकरण कराया. सचिन तेंदुलकर ने इसे 39 करोड़ रुपए में खरीदा था और आज इसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
सचिन तेंदुलकर के लंदन में भी आलीशान बंगला है, यहां लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास सचिन का घर है जो क्रिकेट काशी के नाम से जाना जाता है. सचिन तेंदुलकर जब पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर आए तो उन्हें यहां का नजारा बहुत अच्छा लगा. इसके बाद लॉर्ड्स मैदान के पास उन्होंने एक घर खरीदने का फैसला किया, लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
बांद्रा में सचिन का एक अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट में सचिन का आलीशान घर है, जो रुस्तूमजी सीजन्स बीकेसी नाम से जाना जाता है. इसमें तीन बेडरूम है, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है.
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…
IND vs AUS 4th Test: एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन…
TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में 12वें संशोधन की घोषणा की। इस संशोधन के…
डॉक्टरों का कहना है कि डिस्पोजेबल ग्लास में मेट्रोसामाइन, बिस्फेनॉल ए और कई अन्य रसायन…