Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sachin-Seema Love Story: ‘सीमा को लौटा दो, नहीं तो…’ पाकिस्तानी डकैत ने भारत को भेजा धमकी भरा संदेश

Sachin-Seema Love Story: ‘सीमा को लौटा दो, नहीं तो…’ पाकिस्तानी डकैत ने भारत को भेजा धमकी भरा संदेश

नई दिल्ली: प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर अब दूसरे बवाल में फंसती नज़र आ रही है. अवैध रूप से भारत भागकर आने वाली सीमा हैदर ने प्यार के लिए क्या कुछ नहीं किया इसके बाद भी पाकिस्तानी महिला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल से लौटकर […]

Advertisement
Sachin-Seema Love Story: ‘सीमा को लौटा दो, नहीं तो…’ पाकिस्तानी डकैत ने भारत को भेजा धमकी भरा संदेश
  • July 11, 2023 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर अब दूसरे बवाल में फंसती नज़र आ रही है. अवैध रूप से भारत भागकर आने वाली सीमा हैदर ने प्यार के लिए क्या कुछ नहीं किया इसके बाद भी पाकिस्तानी महिला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल से लौटकर आई सीमा के लिए पाकिस्तानी डकैत ने एक वीडियो सन्देश जारी किया है. इस वीडियो संदेश में सीमा को लेकर हिंदुस्तान को धमकी दी गई है कि यदि उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा गया तो उसका अंजाम बुरा होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

धमकी भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो पाकिस्तानी डकैत, रानो शार का है. वीडियो में वह कह रहा है कि यदि हिंदुस्तान ने सीमा को वापस नहीं भेजा, तो पाकिस्तान में मंदिरों पर हमला किया जाएगा. इतना ही नहीं पाकिस्तानी डकैत ने सिंध के रेहरकी दरबार पर भी हमला करने की धमकी दी है और कहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को निशाना बनाया जाएगा. जो वीडियो जारी किया गया है उसमें डकैत कहता है, ‘हमारी अपील है. हम कबीले वाले हैं. हमारी लड़की इधर से गई है. पाकिस्तान से इंडिया गई है. दिल्ली में गई है. ये बात समझ लो. अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे. इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो. हम बलोच कौम के हैं.’ रानो शार ने इस वीडियो में अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है.

चार बच्चों के साथ भारत आई

गौरतलब है कि बीते दिन पाकिस्तान के बलूच इलाके से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थी. वह पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थी जिसके पीछे उसने प्रेम प्रसंग होने का हवाला दिया था. दरअसल सीमा को दो साल पहले नोएडा के युवक सचिन से फ़ोन पर पब्जी खेलते हुए प्यार हो गया था. दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सीमा ने पाक-भारत की सीमा पार कर ली.

हालांकि सीमा को बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया था जिसके बाद उसने सचिन से शादी रचा ली है. सचिन के परिवार ने भले ही सीमा और उसके चार बच्चों को कबूल लिया हो लेकिन अभी भी वह भारत में अवैध रूप से रह रही है. कई लोगों ने सीमा के पाकिस्तानी होने तक पर सवाल उठाए हैं.बहरहाल सीमा अब हिंदू धर्म अपना चुकी है जिसे लेकर दोनों देशों की जनता के बीच रोष देखा जा सकता है.

Advertisement