Sachin Pilot Press Conference: सचिन पायलट कल दिल्ली में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजस्थान के पूरे राजनीतिक ड्रामे पर तोड़ सकते हैं चुप्पी

Sachin Pilot Press Conference: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कल सुबह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूरे सियासी ड्रामे पर अपना पक्ष रखेंगे. बता दें कि आज कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था.

Advertisement
Sachin Pilot Press Conference: सचिन पायलट कल दिल्ली में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजस्थान के पूरे राजनीतिक ड्रामे पर तोड़ सकते हैं चुप्पी

Aanchal Pandey

  • July 14, 2020 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Sachin Pilot Press Conference: राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट कल सुबह राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट कल राजस्थान के पूरे राजनीतिक ड्रामें पर अपनी चुप्पी तोड़ सकते हैं. अभी तक उन्होंने इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. इसी को लेकर दिल्ली में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रख सकते हैं.

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से मिले नोटिस से भले ही नाराज होकर सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों के साथ दिल्ली के में डेरा डाल लिया था. हालांकि सचिन पायलट ने अभी तक अशोक गहलोत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है. वहीं गहलोत सचिन पायलट पर बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप लगा चुके है. पायलट खेमे का कहना है कि अशोक गहलोत उनको लगातार बदनाम करने का काम कर रहे हैं.

कांग्रेस द्वारा डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सत्य को परेशान नहीं किया जा सकता है, पराजित नहीं. सचिन पायलट ने अपने ट्विटर बायो में बदलाव करते हुए कांग्रेस का नाम हटा दिया है. वहीं अपने दूसरे ट्वीट में पायलट ने उनका समर्थन करने वालों का आभार जताया है.

राजस्थान के पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पहली बार होगा, जब सचिन पायलट बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे. इस बीच कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपनी बात नेतृत्व तक पहुंचाने की कोशिश में हैं. कांग्रेस ने जो फैसला लिया है, उस पर भी वो अपने विधायकों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

CM Ashok Gehlot On Floor Test: फ्लोर टेस्ट की मांग पर बोले CM अशोक गहलोत- भगवान ने इत्ती तो अक्ल दी होगी, BJP के हाथों में खेल रहे हैं पायलट

Sachin Pilot Change Twitter Bio: सचिन पायलट ने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस का नाम, कहा- सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता

Tags

Advertisement