Sachin Pilot Attacks Arun Jaitley: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेहुल चौकसी, निरव मोदी और विजय माल्या को भगाने में सरकार ने मदद की और चौकसी की गीतांजलि जेम्स के बचाव के लिए अरुण जेटली की बेटी और दामाद की कंपनी को हायर किया गया था. इसके बदले में उन्हें 24 लाख रुपये दिए गए थे.
नई दिल्ली. Sachin Pilot Attacks Arun Jaitley: बैंकों को चूना लगाकर विदेश भाग चुके कारोबारियों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग देश को बचाने की बात करते हैं, उन्होंने मेहुल चौकसी, निरव मोदी और विजय माल्या को भागने में मदद की. पायलट ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने खुद माना कि उन्हें पंजाब नेशनल बैंक में हुए फ्रॉड की जानकारी थी, लेकिन फिर भी निरव मोदी और मेहुल चौकसी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
पायलट ने जेटली पर भी जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की बेटी और दामाद की फर्म को मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड को बचाने के लिए हायर किया गया था. 4 जनवरी को मेहुल चौकसी देश छोड़कर भाग गया.उन्होंने कहा कि जेटली की बेटी और दामाद की कंपनी ने चौकसी को बचाने के लिए 24 लाख रुपये लिए. जेटली अब दामाद और बेटी को बचाने के लिए कौन सा झूठ बोलेंगे. पायलट ने कहा कि पीएनबी घोटाले की जानकारी गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) और वित्त मंत्रालय के पास थी. देश की चौकीदारी करने की जगह पीएम मोदी का सरकारी ढांचा, निरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोगों को भागने में मदद में लगा रहा.
FM @arunjaitley's daughter and son-in-law's firm was hired to defend Mehul Choksi's Gitanjali Gems Ltd. On 4th Jan, 2018, Mehul Choksi absconded: @SachinPilot
— Congress Live (@INCIndiaLive) October 22, 2018
वित्त मंत्री की पुत्री और दामाद की फर्म ने मेहुल चोकसी को बचाने के लिये 24 लाख रुपया लिया, इनकी फर्म ने और किस-किस से पैसा लिया है इसकी जानकारी दी जानी चाहिए @SATAVRAJEEV
— Congress Live (@INCIndiaLive) October 22, 2018
पिछले साढ़े चार साल का मोदी जी का कार्यकाल देखा जाए तो मोदी जी खाने भी दे रहे हैं और भागने में मदद भी कर रहे हैं @SATAVRAJEEV
— Congress Live (@INCIndiaLive) October 22, 2018
पायलट ने कहा, देश में जितने भगौड़े हैं, उनकी वकालत के लिए वही लोग सामने क्यों आते हैं, जो सत्ता से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, माल्या ने भी लंदन भागने से पहले अरुण जेटली से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए कि फ्रॉड्स के साथ उनकी सरकार का कनेक्शन क्यों है? पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में वह खाने भी दे रहे हैं और भागने में भी मदद कर रहे हैं. जनवरी 2018 तक मोदी राज में 90 हजार करोड़ के 19000 बैंक घोटाले दर्ज हो चुके हैं.