नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री से सुप्रीम कोर्ट प्रतिबंध हटाने का आदेश दे चुका है. ऐसे में बुधवार को मंदिर को कपाट खुलने के बाद से परिसर के आस पास लोग इसका हिंसक विरोध कर रहे हैं. जिसके न्यूयॉर्क टाइम्स से आए दो पत्रकारों को भी गुरुवार को भक्तों का गुस्सा झेलना पड़ा और वहां से लौटना पड़ा. भक्तों मे पुलिस और पत्रकारों पर पत्थर बरसाने शुरु कर दिए.
न्यूयॉर्क टाइम्स से दिल्ली की सुहासिनी राज अपने एक विदेशी सहयोगी के साथ पंबा गेटवे से आगे निकलने में कामयाब रहीं, लेकिन गुस्से में भक्तों ने उन्हें रोक दिया, जिन्होंने उनके सामने एक मानव दीवार बना दी. प्रदर्शनकारियों ने दोनों पत्रकारों को वापस लौटने के लिए मजबूर किया. सुहासिनी ने कहा कि वह पूजा करने के लिए नहीं बल्कि अपना काम करने के लिए आई हैं. लेकिन दोनों पत्रकारों को वापस जाना पड़ा प्रदर्शनकारियों ने बसों पर कब्जा कर लिया, महिलाओं को मंदिर के पास जाने से रोका, पत्रकारों पर हमला किया, मीडिया वाहनों को बर्बाद कर दिया और पुलिस पर पत्थरों से हमला किया.
बता दें कि सैकड़ों वर्षों से महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध था. क्योंकि भक्तों का मानना है कि मासिक धर्म महिलाओं को ‘अशुद्ध’ कर देता है. इस प्रथा के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट की ओर से ये प्रतिबंध हटा है. गुरुवार को पुलिस ने 30 प्रदर्शनाकारियों को हिरासत में लिया है जिनमें 21 लोगों का आज गिरफ्तार किया जबकि 9 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी दलितों के साथ छूआछूत की तरह है- एमिकस राजू रामचंद्रन
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…