तिरुवनंतपुरम. केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के आज कपाट खुलने जा रहे हैं इस दौरान मंदिर के आस-पास काफी भीड़ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में महिलाओं सहित सभी उम्र के लोग प्रवेश कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का लोग काफी विरोध कर रहे हैं. नकाबपोश लोगों ने विरोध के दौरान पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. सबरीमाला मंदिर के पास हुई ताजा हिंसा में 4 महिला पत्रकारों पर हमले हुए हैं जबकि कई पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की हुई. पुलिस अब तक 30 प्रदर्शनाकारियों को हिरासत में ले चुकी है जिनमें 21 लोगों का आज गिरफ्तार किया जबकि 9 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.
सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर लोग जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों ने महिलाओं के लिए मंदिर खोले जाने को लेकर आत्महत्या तक करने की धमकी दी है. मंदिर के आस-पास किसी अनहोनी के डर से सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोई परिंदा पर न मार पाए इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद उपद्रवी मीडियाकर्मियों पर हमला करने से नहीं चूके. इस दौरान मीडियाकर्मियों की कई गाड़ियों को निशाना बनाया गया है और और जमकर तोड़ फोड़ की गई.
परंपरा के मुताबिक सबरीमाला मंदिर में 10 से लेकर 50 साल तक की महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भगवान अयप्पा को समर्पित सबरीमाला मंदिर में महिलाएं बुधवार से प्रवेश कर सकेंगी. इस बीच पुलिस ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबरों के मुताबिक एक बस में सबरीमाला मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ जा रही महिला पत्रकार पर 20 लोगों ने हमला कर दिया. उस महिला पत्रकार को प्रदर्शनकारियों ने बस से बाहर निकालने की कोशिश की और उसके ऊपर हमला भी किया. ये सभी हमलावर कर्म समिति से जुड़े हैं. ये समिति सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध कर रही है.
क्या है सबरीमाला मंदिर विवाद, क्यों नहीं दी जाती यहां महिलाओं को प्रवेश की अनुमित, जानिए पूरा मामला
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…