Sabarimala Protest: केरल के सबरीमाला मंदिर के पास प्रदर्शनकारियों पत्रकारों पर हमला किया है. इस हमले मेें कई पत्रकार घायल हो हुए हैं . इतना ही नहीं प्रदर्शकारियों ने पत्रकारों की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की. ये प्रदर्शनकारी सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध कर रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाएं प्रवेश करेंगी.
तिरुवनंतपुरम. केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के आज कपाट खुलने जा रहे हैं इस दौरान मंदिर के आस-पास काफी भीड़ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में महिलाओं सहित सभी उम्र के लोग प्रवेश कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का लोग काफी विरोध कर रहे हैं. नकाबपोश लोगों ने विरोध के दौरान पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. सबरीमाला मंदिर के पास हुई ताजा हिंसा में 4 महिला पत्रकारों पर हमले हुए हैं जबकि कई पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की हुई. पुलिस अब तक 30 प्रदर्शनाकारियों को हिरासत में ले चुकी है जिनमें 21 लोगों का आज गिरफ्तार किया जबकि 9 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.
सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर लोग जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों ने महिलाओं के लिए मंदिर खोले जाने को लेकर आत्महत्या तक करने की धमकी दी है. मंदिर के आस-पास किसी अनहोनी के डर से सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोई परिंदा पर न मार पाए इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद उपद्रवी मीडियाकर्मियों पर हमला करने से नहीं चूके. इस दौरान मीडियाकर्मियों की कई गाड़ियों को निशाना बनाया गया है और और जमकर तोड़ फोड़ की गई.
परंपरा के मुताबिक सबरीमाला मंदिर में 10 से लेकर 50 साल तक की महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भगवान अयप्पा को समर्पित सबरीमाला मंदिर में महिलाएं बुधवार से प्रवेश कर सकेंगी. इस बीच पुलिस ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबरों के मुताबिक एक बस में सबरीमाला मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ जा रही महिला पत्रकार पर 20 लोगों ने हमला कर दिया. उस महिला पत्रकार को प्रदर्शनकारियों ने बस से बाहर निकालने की कोशिश की और उसके ऊपर हमला भी किया. ये सभी हमलावर कर्म समिति से जुड़े हैं. ये समिति सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध कर रही है.
Kerala: Total 30 people have been arrested in Pamba, 9 yesterday and 21 today, in connection with protests against entry of women in age group 10-50 to #SabarimalaTemple. Two of them got bail.
— ANI (@ANI) October 17, 2018
क्या है सबरीमाला मंदिर विवाद, क्यों नहीं दी जाती यहां महिलाओं को प्रवेश की अनुमित, जानिए पूरा मामला