नई दिल्ली। गोवा के पणजी में शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO Summit की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इसनें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदानी ने भी हिस्सा लिया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान चाईना कनेक्टिविटि पर बड़ा बयान दिया है।
तथाकथित पाकिस्तान-चीन कॉरिडोर को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि एसीओ बैठक में हमने दो बार स्पष्ट कर दिया है कि कनेक्टिविटि विकास के लिए जरूरी है, लेकिन ये किसी भी देश की संप्रभुता और क्षेत्रिय अंखडता का उल्लंघन नहीं कर सकती है।
गोवा में हो रहे SCO समिट की बैठक में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि, ‘जम्मू-कश्मीर भारत के एक अभिन्न अंग है, जैसे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठकें हो रही हैं, वैसे ही जम्मू-कश्मीर में भी ये मीटिंग हो रही है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।’
इस दौरान भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 का जम्मू कश्मीर से हटना अब इतिहास बन चुका है। जितना जल्दी आप इसे समझ पाए उतना बेहतर होगा। चीन के साथ भारत के मौजूदा संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर हालात सुलझने तक संबंध सामान्य नहीं हो सकते।
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…