Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान का टाइम आउट, अब खाली करना होगा PoK, UN में जयशंकर ने चीन को भी लताड़ा

पाकिस्तान का टाइम आउट, अब खाली करना होगा PoK, UN में जयशंकर ने चीन को भी लताड़ा

नई दिल्ली: बीते शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन को लताड़ा। जयशंकर ने Pok को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। विदेश मंत्री ने कहा “अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा हल होना बाकी है। पाकिस्तान की सीमा […]

Advertisement
S Jaishankar
  • September 29, 2024 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बीते शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन को लताड़ा। जयशंकर ने Pok को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। विदेश मंत्री ने कहा “अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा हल होना बाकी है। पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नही हो पाएगी और उसे उसके कृत्यों के परिणाम जरूर मिलेंगे।

पाकिस्तान अपने कर्मों का परिणाम भुगत रहा है

विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह (पाकिस्तान का) ‘कर्म’ है कि उसकी बुराइयां अब उसके अपने समाज को निगल रही हैं। उन्होंने कहा, “बहुत से देश अपने नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिनके विनाशकारी परिणाम होते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है।”

एस जयशंकर ने कहा, “हमने कल इसी मंच पर कुछ अजीबोगरीब बातें सुनीं। इसलिए मैं भारत की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं। पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसके सजा से बचने की कोई उम्मीद नहीं है। इसके विपरीत, उसके कृत्यों के परिणाम जरूर होंगे।”

चीन को सुनाई खरी-खोटी

जयशंकर ने चीन को भी आइना दिखाया। उन्होंने कहा “संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने में भी राजनीतिक कारणों से बाधा नहीं डाली जानी चाहिए।” जयशंकर की यह टिप्पणी चीन के लिए थी क्योंकि पाकिस्तान का मित्र चीन भारत और अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को नामित करने के प्रस्तावों में बार-बार बाधा डालता है।

आपको बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। अपने भाषण में उन्होंने अनुच्छेद 370 और हिजबुल आतंकी बुरहान वानी का जिक्र किया।

ये भी पढ़े- हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर गम में डूबी महबूबा मुफ्ती, कहा- नसरुल्ला शहीद… हम लेबनान के साथ

कनाडा में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, फिलिस्तीन का लहराया झंडा

Advertisement