नई दिल्ली: रविवार यानी 17 दुसंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar On Allegations) ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के हालिया आरोपों पर कुछ खुलासे किए. विदेश मंत्री ने कहा कि यह दोनों मुद्दे एक जैसे नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकियों ने हमें कुछ बातें बताईं हैं.
बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में एस जयशंकर (S Jaishankar On Allegations) ने इस दोनों आरोपों के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारत अन्य देशों की ओर से उठाए गए स्पेसिफिक मुद्दों पर गौर करने के लिए हमेशा तैयार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिर्फ कनाडा ही नहीं, बल्कि किसी और देश को भी कोई चिंता है और वह हमें उस चिंता के लिए कुछ आधार देता है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि सभी देश ऐसा करते हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकियों ने कुछ मुद्दे उठाए, लेकिन जरूरी नहीं कि दोनों मुद्दे एक जैसे हों. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वह मुद्दा उठाया तो अमेरिकियों ने हमें कुछ खास बातें बताईं. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समय-समय पर ऐसी चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. इसलिए हमने कनाडा के लोगों से कह दिया है कि यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं कि हम इसे आगे बढ़ाएं या नहीं.
एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत से खालिस्तान अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की असफल कथित साजिश की जांच में सहयोग करने को कहा है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने निखिल गुप्ता के खिलाफ अभियोग दायर किया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi In Varanasi: वाराणसी में रोड शो रुकवाकर पीएम मोदी ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…