नई दिल्ली: रविवार यानी 17 दुसंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar On Allegations) ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के हालिया आरोपों पर कुछ खुलासे किए. विदेश मंत्री ने कहा कि यह दोनों मुद्दे एक जैसे नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकियों ने हमें कुछ बातें बताईं हैं.
बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में एस जयशंकर (S Jaishankar On Allegations) ने इस दोनों आरोपों के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारत अन्य देशों की ओर से उठाए गए स्पेसिफिक मुद्दों पर गौर करने के लिए हमेशा तैयार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिर्फ कनाडा ही नहीं, बल्कि किसी और देश को भी कोई चिंता है और वह हमें उस चिंता के लिए कुछ आधार देता है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि सभी देश ऐसा करते हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकियों ने कुछ मुद्दे उठाए, लेकिन जरूरी नहीं कि दोनों मुद्दे एक जैसे हों. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वह मुद्दा उठाया तो अमेरिकियों ने हमें कुछ खास बातें बताईं. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समय-समय पर ऐसी चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. इसलिए हमने कनाडा के लोगों से कह दिया है कि यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं कि हम इसे आगे बढ़ाएं या नहीं.
एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत से खालिस्तान अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की असफल कथित साजिश की जांच में सहयोग करने को कहा है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने निखिल गुप्ता के खिलाफ अभियोग दायर किया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi In Varanasi: वाराणसी में रोड शो रुकवाकर पीएम मोदी ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…