S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर बोले- अब थप्पड़ खाकर अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा भारत

गांधीनगर/नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अब भारत थप्पड़ खाने के बाद किसी के आगे अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा. भारत बीते 10 सालों में काफी बदल चुका है. अब देश ईंट का जवाब पत्थर से देने की नीति पर चल रहा है. इसके साथ ही जयशंकर ने अमेरिका में हिंदू […]

Advertisement
S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर बोले- अब थप्पड़ खाकर अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा भारत

Vaibhav Mishra

  • December 23, 2023 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

गांधीनगर/नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अब भारत थप्पड़ खाने के बाद किसी के आगे अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा. भारत बीते 10 सालों में काफी बदल चुका है. अब देश ईंट का जवाब पत्थर से देने की नीति पर चल रहा है. इसके साथ ही जयशंकर ने अमेरिका में हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में आतंकवादियों और अलगावादियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

26/11 का हमला टर्निंग पॉइंट था

गुजरात के गांधीनगर में मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि आज देश में जो बदलाव हुआ है उसके पीछे की वजहों में 26/11 का हमला बड़ी वजह थी. मुंबई 26/11 भारत के लिए एक टर्निंग पॉइंट था. जयशंकर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि थप्पड़ लगने के बाद दूसरा गाल आगे बढ़ाने की हमारी रणनीति बहुत अच्छी थी. लेकिन मुझे नहीं लगता अब देश का यह मिजाज है. अगर सीमा पार कोई आतंकवाद कर रहा है तो उसका जवाब हमें देना ही होगा.

एस जयशंकर ने और क्या कहा?

एस जयशंकर ने अमेरिका में हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ पर कहा कि हमारे कॉन्सुलेट ने इस मामले को अमेरिका की सरकार के सामने उठाया है. मामले की जांच जारी है. बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित हिंदू मंदिर को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है. खालिस्तानियों ने मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दीवारों पर भारत-विरोधी नारे लिख दिए हैं.

Advertisement