Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी कंडक्टर अशोक को कोर्ट से मिली जमानत, CBI को नहीं मिले सबूत

प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी कंडक्टर अशोक को कोर्ट से मिली जमानत, CBI को नहीं मिले सबूत

बेटे की हत्या के मामले में इंसाफ की गुहार लगा रहे प्रद्युम्न के माता पिता को अब भी उसके हत्यारे का पता नहीं चला है. रयान इंटरनेश्नल स्कूल के टॉयलेट में प्रद्युम्न की बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मामले में सबसे पहले रयान स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को आरोपी करार दिया गया था

Advertisement
  • November 21, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुरुग्राम के रयान स्कूल में 8 सितंबर को हुए प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में पुलिस की ओर से आरोपी बताए गए कंडक्टर अशोक को जमानत दे दी गई है. जिला अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था. दरअसल आरोपी अशोक के खिलाफ सीबीआई कोई सबूत नहीं पेश कर सकी थी. सीबीआई ने जो एफएसएल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी उसमें न ही अशोक का ब्लड सैंपल मैच हुआ और न ही वारदात स्थल पर मिले उंगलियों के निशान अशोक से मैच हुए थे. ऐसे में सीबीआई की कार्रवाई अशोक के पक्ष में ही रही.

सुनवाई के दौरान अशोक के पिता अमीरचंद ने कहा था कि उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. अमीरचंद ने पुलिस पर अशोक को गुनाह स्वीकारने के लिए टार्चर करने का आरोप भी लगाया. अमीरचंद का कहना था कि सीबीआई का जांच पर हमें भरोसा है, हमारा बेटा जल्द बाहर आ जाएगा.

बता दें कि बीते 8 सितंबर को गुरुग्राम के रयान इंटरनेश्नल स्कूल के टॉयलेट में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की बड़ी बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पहले स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बताया गया था. वहीं हाल ही में सीबीआई ने केस को नया मोड़ देते हुए प्रद्युम्न के ही स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र को इसका आरोपी बताया. प्रद्युम्न हत्याकांड में आज दो महीने बाद भी आरोपी का ठीक तरीके से पता नहीं लगाया जा सका है. ऐसे में लंबी जांच के बावजूद हत्या का ये मामला अनसुलझा ही रह गया है.

प्रद्युम्न मर्डर केसः CBI खुलासे से हरियाणा पुलिस पर उठे सवाल, अशोक से जबरन कबूलवाया था मर्डर!

रेयान स्कूल मामले में CBI का सनसनीखेज खुलासा, परीक्षा टालने के लिए 11वीं के छात्र ने की थी प्रद्युम्न की हत्या

Tags

Advertisement