Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न की हत्या मामले में पकड़े गए बस कंडक्टर अशोक के परिवार वाले करेंगे पुलिस पर केस

प्रद्युम्न की हत्या मामले में पकड़े गए बस कंडक्टर अशोक के परिवार वाले करेंगे पुलिस पर केस

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई ने 11 वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार करने के बाद कंडक्टर अशोक कुमार के परिवार वालों ने हरियाणा पुलिस के खिलाफ फंसाने के आरोप में केस दर्ज करवाएंगे.

Advertisement
7 year old Pradyumna was murdered in Ryan International School, Gururgram
  • November 10, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गुरुग्राम: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अशोक कुमार के परिवार वाले पुलिसवालों पर केस करेंगे. शुरुआत में प्रद्युम्न हत्या केस में हरियाणा पुलिस ने अशोक को आरोपी माना था और गिरफ्तार किया था, लेकिन हाल में ही सीबीआई द्वारा 11 कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने पुलिस को थ्योरी को पलटते हुए 11 कक्षा के छात्र को आरोपी माना है. इस घटनाक्रम के बाद अशोक कुमार के परिवार के सदस्यों ने पुलिस वालों पर केस करने का फैसला लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक के पिता ने कहा कि सीबीआई के द्वारा 11 कक्षा के छात्र को गिरफ्तार करने के बाद ये साफ हो गया है कि मेरा बेटा निर्दोष है. मेरे बेटे को इस घटना में बलि का बकरा बनाया गया. इसीलिए हमने गुरुग्राम पुलिस के विशेष जांच दल के अधिकारियों पर केस करने का फैसला लिया है. उन अधिकारियों ने मेरे बेटे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और उसे जानबूझ कर फंसाया. साथ ही नशे का डोज भी दिया. मीडिया से बातचीत में अशोक के पिता अमीरचंद ने बताया कि मैंने सभी गांव वालों से केस दर्ज करवाने के लिए पैसों की मदद मांगी है.

गौरतलब है कि प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया था. सीबीआई की मानें तो प्रद्युम्न की हत्या बस कंडक्टर अशोक ने नहीं बल्कि कथित आरोपी छात्र ने की थी. दरअसल आरोपी छात्र स्कूल में छुट्टी कराकर परीक्षा और पीटीएम टालना चाहता था. सीबीआई का कहना है कि आरोपी ने दोस्तों से कहा था कि वह परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि वैज्ञानिक सबूतों, फोरेंसिक विश्लेषण, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की विस्तार से जांच के बाद ही सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-रेयान स्कूल मामला : सीबीआई द्वारा हरियाणा पुलिस की थ्योरी पलटने पर प्रद्युम्न के माता-पिता का ये है जवाब

पढ़ें-प्रद्युम्न मर्डर केसः आरोपी छात्र को 3 दिन की CBI कस्टडी, एजेंसी ने पूछताछ के लिए मांगे थे 6 दिन

 

Tags

Advertisement