नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख व्यक्त किया है. पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना शोक संदेश भी भेजा है. मालूम हो कि मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, […]
नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख व्यक्त किया है. पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना शोक संदेश भी भेजा है. मालूम हो कि मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार के साथ शांति सत्संग में गए थे. इस दौरान सत्संग खत्म होने के बाद हम निकलने लगे. वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दबते चले गए. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे साथ आए हुए कई लोगों की मौत हो गई है.
जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए