Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देसी दूल्हा ढूंढ रही रशियन गर्ल, शादी करेगी तो सिर्फ हिंदुस्तानी से…

देसी दूल्हा ढूंढ रही रशियन गर्ल, शादी करेगी तो सिर्फ हिंदुस्तानी से…

नई दिल्ली: सालों पहले विदेशों में भारत को कमतर आंकते थे, लेकिन कुछ सालों में भारत के प्रति विदेशी लोगों का नजरिया बदल गया है.

Advertisement
russian woman
  • July 5, 2024 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सालों पहले विदेशों में भारत को कमतर आंकते थे, लेकिन कुछ सालों में भारत के प्रति विदेशी लोगों का नजरिया बदल गया है. एक बता तो है कि विदेशी लोग हम भारतीयों को कितना भी कुछ क्यों न कह लें, लेकिन उन्हें भी हमारे टैलेंट पर पूर्व से ही भरोसा रहा है. शायद यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में आज भारतीय का ही छाप हैं, लेकिन रूस उन देशों से बिल्कुल अलग है जो हमेशा से ही भारतीयों के प्रति वहां के लोगों के मन में इमेज बसा है. वहीं रूसी लड़कियां अक्सर भारत आती-जाती रही हैं, जबकि कई भारतीयों ने रूसी लोगों से शादी भी रचा ली. अब एक ऐसी ही रूसी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इन दिनों ये रूसी लड़की भारत में ही है जो भारतीय देसी लड़का तलाश रही है. कभी वो अपने टी-शर्ट पर स्कैनर बनवाती है तो कभी हाथ में पोस्टर लेकर भारतीय लड़के को ढूंढती है. ये रूसी लड़की ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसमें उससे पूछा गया है कि इस रशियन गर्ल को डेटिंग के लिए किस तरह का लड़का चाहिए? इस दौरान नीचे ऑप्शन भी दिए गए थे, जिसमें अमेरिकन, अरब और रूसी लड़कों का नाम आते ही ये लड़की मना कर देती है, लेकिन भारतीय लड़के के साथ डेटिंग पर जाने की बात जैसे ही होती है तो तुरंत वो हां कर देती है. इस लड़की का नाम दिनारा है जो अक्सर भारतीय लोगों से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinara ~ India lover 🇮🇳 (@dijidol)

ये रशियन गर्ल देखने में बेहद खूबसूरत जो इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती रहती है. वहीं भारतीय टीम ने जब टी20 वर्ल्ड कप का जीता तब भी दिनारा ने जमकर सेलिब्रेट किया. दिनारा अक्सर भारतीय दूल्हे को तलाशती रहती हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो डेटिंग के लिए भारतीय लड़को को पसंद कर रही हैं.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ

Advertisement