Russia Ukraine War: UNSC की बैठक में भारत ने किया युद्धविराम का आह्वान, कहा देश खत्म करें मतभेद

Russia Ukraine War

नई दिल्ली,  UNSC की बैठक में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि यूक्रेन में स्थिति दिन -प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। मानवीय संकट बढ़ता जा रहा हैं। पिछले 11 दिनों के युद्ध में अब तक यूक्रेन से 15 लाख लोग जा चुके है। उन्होंने कहा कि हमे यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति और आगामी मानवीय संकट को जल्द समझना चाहिए और इसके लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

त्रिमूति ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक इस युद्ध में 400 से ज़्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं, जिसमें एक भारतीय छात्र भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारत मारे गए छात्र के प्रति शोक व्यक्त करता हैं और दोनों देशो से अपील करता हैं कि इस मतभेद को जल्द खत्म करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक बार फिर दोनों पक्षों के साथ बातचीत की हैं और तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया। उन्होंने दोनों पक्षों से कूटनीतिक तरीके से आपसी मतभेद को सुलझाने की बात कही है.

20,000 से ज़्यादा नागरिक स्वदेश लौटे

UNSC में स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि हमने भारतीयों समेत अन्य सभी देशों के नागरिकों के लिए एक सुरक्षित मार्ग बनाने की तत्काल अपील को दोहराया है. दोनों देशो से बार-बार कहने के बावजूद भी अब तक सुमी में हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक 20,000 से ज़्यादा भारतीयों को सुरक्षित निकाला हैं और अन्य देशो के लोगों को भी सुरक्षित स्थान में पहुंचाया है.

भारत ने यूक्रेन के पड़ोसी देशो को पहुंचाई सहायता

टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत युद्ध के बाद से ही मानवीयता का परिचय दे रहा है. उसने यूक्रेन के पड़ोसी देशो को कई तरह की मदद की है, जिसमें दवाएं, टेंट, पानी के भंडारण टैंक, अन्य राहत सामग्री शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब तक भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए 80 से ज़्यादा उड़ाने भरी जा चुकी हैं और जरूरत पड़ने पर आगे इन्हें और बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही टीएस तिरुमूर्ति ने भारतीयों को निकालने में की गई मदद के लिए यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों के अधिकारियों का धन्यवाद भी किया।

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Tags

IndiaLatest News On Russia Ukraine WarRussiarussia news"russia ukraine crisisrussia ukraine newsrussia ukraine warTS TirumurtiUkraineukraine armyukraine newsukraine russiaukraine russia latest newsukraine russia newsukraine russia news in hindiukraine russia warUNUnited Nations Security CouncilunscUNSC meeting
विज्ञापन