Russia Ukraine War नई दिल्ली, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस (Russia Ukraine War) दुनिया के कई बड़े देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहा रहा है, जिसकी वजह से उसकी अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. इसीलिए अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए रूस ने सस्ते दामों में कच्चा तेल बेचना शुरू […]
नई दिल्ली, यूक्रेन पर हमले के बाद रूस (Russia Ukraine War) दुनिया के कई बड़े देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहा रहा है, जिसकी वजह से उसकी अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. इसीलिए अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए रूस ने सस्ते दामों में कच्चा तेल बेचना शुरू कर दिया है. जिसका फायदा भारतीय ऑयल कंपनियों को मिल रहा है. सबसे पहले देश की सबसे बड़ी ऑयल रिटेलर कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने और अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने बड़ी मात्रा में रूस से कच्चे तेल को आयात करने का फैसला किया है.
सस्ते दामों में कच्चा तेल उपलब्ध कराने के रूस के इस फैसले का भारतीय कंपनिया जमकर फायदा उठा रही है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा 20 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदने के बाद अब एचपीसीएल और एमआरपीएल जैसी कंपनियों ने भी बड़ी मात्रा में तेल खरीदने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने भी 20 लाख बैरल से ज्यादा का कच्चा तेल रूस से खरीदा है.
बता दे कि भारतीय तेल कंपनियों के इस फैसले से भारत में कुछ समय के लिए तेल के दामों में स्थिरता देखने को मिलेगी. युद्ध को लेकर प्रतिबंधों की मार झेल रहा रूस एक बैरल कच्चे तेल पर 20-25 डॉलर तक की छूट दे रहा है. यही वजह है कि सभी तेल कंपनियां इस मौके को अपने हाथ से जानें नही देना चाहती है।