Russia Ukraine War: भयंकर बमबारी के बाद रूस ने किया यूक्रेन के Nuclear Plant पर कब्ज़ा

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच आज जंग का नौवां दिन है. रूस से यूक्रेन पर भयंकर बमबारी की है. इस बीच खबर है कि रूस ने यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर कब्ज़ा कर लिया है. रूसी सेना के इस कदम ने सभी को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहले ही परमाणु हमले के बारे में जिक्र कर चुके है.

इससे पहले रूसी सेना ने Kherson के न्यूक्लियर प्लांट पर बमबारी की थी, जिसके बाद वहां आग लग गई थी. हलांकि तब यूक्रेन ने कहा था कि उसने न्यूक्लियर प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया और आग बुझा दी गई है. लेकिन इस बीच रूसी सैनिको ने अब उस पूरे प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके बाद परमाणु हमले का संकट हर तरफ मंडरा रहा है. दोनों देशो के बीच चल रहे इस युद्ध रूस में अब तक हजारो सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई नागरिको की भी इस दौरान मौत हुई हैं.

भारतीय छात्र को राजधानी कीव में लगी गोली

आज सुबह ही यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे राजधानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. न्यूक्लियर प्लांट पर कब्ज़ा करने के बाद रूस अब किसी भी क्षण यूक्रेन में ब्लैक आउट कर सकता है और ऊर्जा संसाधनों को भी जब्त कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

russia ukraine newsrussia ukraine news in hindirussia ukraine warukraine newsukraine nuclear plant newsukraine russia news in hindi
विज्ञापन