नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन (Russia Ukraine War) के ऊपर हमला लगातार 11वें दिन भी जारी है. रूस अब यूक्रेन के महत्वपूर्ण संस्थानों और शहरों पर हमला करके अपना कब्जा कर रहा है. चेर्निहाइव, खारकीव जैसे शहरों को तबाह करने के साथ जेपोरजिया और चेर्नोबिल न्यूक्लियर पॉवर प्लांटों को रूसी सैनिकों ने अपने अधिकार में ले लिया है.
यूक्रेन में चल रहे इस भीषण युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिले. क्रेमलिन से मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बारे में बातचीत हुई. ये मुलाकात कई घंटो तक चली.
बता दे कि इससे पहले भी इजरायली प्रधानमंत्री बेनेट ने युद्ध शुरू होने के बाद रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की थी. इजरायल रूस के यूक्रेन पर हमला करने के फैसले की निंदा भी कर चुका है और यूक्रेन के पक्ष में एकजुटता व्यक्त करते हुए युद्धग्रस्त इलाको में मानवीय मदद भी भेज चुका है.
इजरायल सीरिया में रूस की मौजूदगी के बारे में सचेत है. समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार यूक्रने ने बेनेट को रूस के साथ मध्यस्थता कराने के लिए भेजा है।
यूक्रेन और पोलैंड के बॉर्डर पर यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा और अमेरिका के प्रधानमंत्री एंटनी ब्लिंकेन की मुलाकात हुई. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हथियारों की आपूर्ति और रूस पर लगे प्रतिबंधो को लेकर बातचीत हुई।
गौरतलब है कि शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि रूस में मार्शल लॉ लगाने की अभी कोई जरूरत नहीं है. पुतिन ने कहा कि मॉर्शल लॉ ऐसे देश में लगाया जाता है, जिस देश पर कोई बाहरी हमला हुआ हो और रूस में अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं है।
यह भी पढ़ें :
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…