Ukraine-Russia War: युद्ध के हालात के बीच बेटी को वापस लाने को CM हेल्पलाइन में लगाई गुहार, मिला जवाब यूक्रेन थाने में जाएं

Ukraine-Russia War मध्यप्रदेश, Ukraine-Russia War रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आगाज हो चुका है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है. यूक्रेन पर हमले की बात सुनकर भारत में सैंकड़ों परिवार चिंतित हो गए, क्योकि इन सभी परिवारों का कोई न कोई सदस्य काम या पढ़ाई के चलते […]

Advertisement
Ukraine-Russia War: युद्ध के हालात के बीच बेटी को वापस लाने को CM हेल्पलाइन में लगाई गुहार, मिला जवाब यूक्रेन थाने में जाएं

Girish Chandra

  • February 24, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine-Russia War

मध्यप्रदेश, Ukraine-Russia War रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आगाज हो चुका है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है. यूक्रेन पर हमले की बात सुनकर भारत में सैंकड़ों परिवार चिंतित हो गए, क्योकि इन सभी परिवारों का कोई न कोई सदस्य काम या पढ़ाई के चलते यूक्रेन में रहता है. इस बीच मध्यप्रदेश के विदिशा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर कोई भी भावुक हो जाएं।

दरअसल, मध्यप्रदेश के विदिशा के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ वैशाली विस्टन की बेटी सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. सृष्टि यूक्रेन की राजधानी कीव में रहती है और अभी 5th सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है. जैसे ही दोनों देश (रूस और यूक्रेन) के बीच युद्ध की खबरें सामने आई तो सृष्टि ने भारत लौटना चाहा, लेकिन उसे वापस लौटने का कोई तरीका नहीं सूझा, जिसपर सृष्टि ने अपनी माँ को फ़ोन किया और देश लौटने के लिए मदद करने को कहा. ऐसे में सृष्टि की माँ ने उसे यकीन दिलाया कि वे जल्द सूबे के सीएम से बात करेंगी साथ ही उसके आने का प्रबंध करेंगी। आखिर हर माँ चाहती है कि ऐसी परिस्थिति में उसका परिवार उसके साथ हो.

सीएम हेल्पलाइन से नहीं मिला कोई जवाब

लेकिन जैसे ही उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम हेल्पलाइन पर इस सम्बन्ध में कॉल मिलाया तो, दूसरी तरफ से जवाब आया कि कोई नदी, नाले की तकलीफ है तो बताएं, यूक्रेन के लिए वही जाइए और वहीं के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाए। इस बात को सुनकर सृष्टि की माँ वैशाली विस्टन परेशान हो गई और अपनी बच्ची के लिए चीख-चीख कर रोने लगी. जब इस बात ने  मीडिया के जरिए तूल पकड़ना शुरू किया तो सूबे के मुख्यमंत्री हरकत में आए और इसपर फ़ौरन एक्शन की बात कही.

जिस आस से कोई व्यक्ति अपने मत का इस्तेमाल कर अपने सूबे के मुख्या को चुनता है, यदि वही खत्म हो जाएं तो ऐसे देश में लोकतंत्र का क्या महत्व। आम आदमी सीएम हेल्पलाइन से मदद लेने की उम्मीद रखता है लेकिन जब उसे इस प्रकार का जवाब मिलता है तो वह काफी निराश होता है.

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Advertisement