Russia St Andrew The Apostle Order To PM Narendra Modi: भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रूस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डर से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस एलान के बाद ट्वीटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने रूस को धन्यवाद कहा है और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रुस के सबसे बड़े सम्मान सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डर (St Andrew The Apostle Order) से सम्मानित करने की घोषणा हुई है. रूस ने शुक्रवार को एलान किया कि भारत और रूस के बीच रिश्तों में सुधार और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने उल्लेखनीय कार्य किया है. इसलिए उन्हें रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को यह अवार्ड मिलने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रूस का इसके लिए धन्यवाद किया है. कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई दी है तो वहीं कुछ लोगों ने भारत के अमरीका जैसे देशों के साथ संबंध खराब होने की बात कही है.
ट्वीटर पर एक यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है साथ ही कहा है कि मर जाएंगे पर कांग्रेस कभी नहीं…
Congratulation Sir ji we always with you….mar jaege per congress kabhi nahi…….
— Maninder singh (@Maninderkuk) April 12, 2019
इस यूजर ने भी कुछ ऐसी ही बात कही और लिखा कि राहुल गांधी को वोट देकर युवा वोटर्स बोहनी खराब न करें
https://twitter.com/BWarwal/status/1116642716337623042
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जो विश्व देख रहा है वो देश के कुछ लोग नहीं देख रहे हैं.
Congrats for getting recognized in new world scenario. Foolish indians won't be able to see what world has seen.
— KALI YUG 📿 (@singhmanish_) April 12, 2019
मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा है कि पीएम मोदी ने काम किया है इसलिए रूस ने उन्हें सम्मान दिया है.
https://twitter.com/MajorPoonia/status/1116644358244241409
https://twitter.com/prashantkanishk/status/1116638838065991680
एक यूजर का कहना है कि पीएम मोदी को यह सम्मान देकर रूस ने साफ कर दिया है कि अब हमें और रक्षा सौदों के लिए अमरीका के पास नहीं जाना होगा.
🤣🤣😂 nice for Russia to tell us to not go US for more orders
— Raveen K Pai (@PaiRaveen) April 12, 2019
आपको बता दें कि पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए वहां के मशहूर सम्मान जायद मेडल से सम्मानित किया था. वहीं अब रूस ने अपने सबसे बड़े अवार्ड से पीएम मोदी को नवाजने की घोषणा की है. सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डरक रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. विश्व के कई प्रमुख नेताओं को यह सम्मान दिया जा चुका है. यह दुनिया के सबसे पुराने सम्मानों में से भी एक है. इस अवॉर्ड की संकल्पना 1698 में तय की गई थी. उस समय रूस सोवियत संघ हुआ करता था.