नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले ढाई साल से जंग जारी है. इस बीच सैनिकों की कमी से जूझ रही रूसी सेना ने अपने देश के युवाओं को बड़ा ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने वाले सैनिकों को 50 लाख देने का वादा कर रही […]
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले ढाई साल से जंग जारी है. इस बीच सैनिकों की कमी से जूझ रही रूसी सेना ने अपने देश के युवाओं को बड़ा ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने वाले सैनिकों को 50 लाख देने का वादा कर रही है. इसके अलावा अगर सैनिक जंग के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को 28 लाख रुपये और मिलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना जंग में युवाओं की भर्ती के लिए नए-नए ऑफर ला रही है. रूसी सेना के हालिया ऑफर के मुताबिक अगर एक युवा सेना में भर्ती होता है तो उसे तुरंत 1.9 मिलियन रूबल यानी करीब 18 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा ज्वाइनिंग के पहले साल में सैलरी के तौर पर करीब 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा यूक्रेन के खिलाफ जंग में अगर कोई सैनिक घायल होता है तो उसे इलाज के लिए 4 से 9 लाख रुपये तक दिया जाएगा. वहीं, जंग के दौरान अगर किसी सैनिक की मौत होती है तो उसकी फैमिली को 28 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ दो साल से ज्यादा वक्त से जंग लड़ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी सेना में करीब डेढ़ लाख युवाओं को भर्ती करना चाहते हैं.
पीएम मोदी के कहने पर ही पुतिन रोक सकते हैं जंग… यूक्रेन युद्ध पर बोला अमेरिका