नई दिल्ली. भारतीय रुपये ने बुधवार को मजबूती से साथ कारोबार की शुरुआत की है. रुपया आज डॉलर की तुलना में 73.41 के स्तर पर खुला है. बता दें कि इसके साथ ही रुपया आज पिछले दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर है. मंगलवार को रुपया 37 पैसे की बढ़त के साथ 73.46 के स्तर पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि रुपये की इस मजबूती के पीछे डॉलर का कमजोर होना है.
पिछले कुछ समय से अन्य करेंसी के मिकाबले डॉलर कमजोर होता जा रहा है जिसका फायदा अन्य देशों की मुद्राओं को मिल रहा है. रुपया इस साल 15 फीसदी से ज्यादा गिर कर बार बार नए निचले स्तर पर पहुंचा है. हालांकि रुपये की कीमत आज भले बढी है लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी उथल-पुथल का असर आगे भी इस पर देखने को मिल सकता है.
वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी बुधवार को लगाम लगी है. हालांकि कीमतें कम नहीं हुई हैं लेकिन इनमें बढ़ोतरी भी नहीं हुई है. मंगलवार को दिल्ली में 0.11 रुपये बढ़कर पेट्रोल 82.83 रुपये प्रति लीटर पर बिका था. वहीं डीजल की कीमत 0.23 रुपये बढ़कर 75.69 पर पहुंच गई थी. ऐसे में आज की कीमतें जस के तस हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी उथल-पुथल के चलते देश में भी ईंधन की कीमतें बढ़ रही थीं जिसने आम जनता की नाक में दम किया हुआ था.
डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ और कमजोर, 74.24 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…