Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोल डीजल के दाम थमे पर रुपया का लुढ़कना जारी, 71.79 का एक डॉलर

पेट्रोल डीजल के दाम थमे पर रुपया का लुढ़कना जारी, 71.79 का एक डॉलर

भारतीय रुपया एक बार फिर 21 पैसे लुढ़ककर 71.79 पर जा पहुंचा. हालांकि मंगलवार की तुलना में आज सुबह वह हल्के सुधार के साथ 71.43 पर खुला था, लेकिन अब 71.40 से 71.79 के बीच बना हुआ है. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें कुछ समय के बाद आज स्थिर हुई हैं, इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई.

Advertisement
rupee
  • September 5, 2018 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में सुधार के संकेत देने के बाद एक बार फिर लुढ़का. दरअसल अब डॉलर के मुकाबले 21 पैसे और गिरकर रुपया 71.79 पर जा पहुंचा है. बैंकों और आयातकों द्वारा अचानक डॉलर की खरीद से रुपये की कीमत में ये गिरावट आई है. वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 37 पैसे गिरकर 71.58 पर बंद हुआ था. जिसके बाद बुधवार सुबह ये थोड़े सुधार के साथ 71.43 पर खुला जिसके बाद से अस्थिर रहकर ये 71.40 से 71.79 के बीच बना हुआ है.

वहीं एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं दिखा. दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत 79.31/लीटर पर रुकी हुई है वहीं डीजल की कीमत 71.34/लीटर पर बरकरार है. बता दें कि पिछले एक महीने में डीजल के दाम 3.77 रुपए प्रति लीटर वहीं पेट्रोल के दाम करीब 3 रुपए प्रति लीटर पहुंचे. देश में डीजल के दामों में कभी भी इतना इजाफा नहीं देखा गया था.

संकट में रुपये को लेकर मुद्रा कारोबारियों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बनी तेजी के चलते रुपये की अनुमानित मांग से ये उतार चढ़ाव बना हुआ है. साथ ही अन्य विदेश मुद्राओं का मजबूत होना भी रुपये के गिरने का बड़ा कारण है.

डॉलर के मुकाबले 37 पैसे गिरकर 71.58 पर पहुंचा रुपया, लगातार 11वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

महंगाई से देश की जनता बेहाल, इराक, अमेरिका जैसे देशों को 34 रुपये में पेट्रोल और 37 रुपये में डीजल बेच रही मोदी सरकार

Tags

Advertisement