Run4Niine: पीरियड्स पर खुलकर बात करना आखिर क्यों है जरूरी

Run4Niine: हमारा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. शिक्षा से लेकर लोगों की सोच बदल रही है, लेकिन मासिक धर्म या माहवारी को लेकर लोगों के बीच जो शर्म पहले थी आज भी वो कायम है. माहवारी पर बात करने से लड़कियां और महिलाएं शर्म महसूस करती हैं. यही वजह है की भारत में आज भी 82 प्रतिशत लड़कियां और महिलाएं पीरियड्ट के दिनों में असुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. इससे भी ज्यादा गंभीर ये है कि देश में 90 प्रतिशत किशोरियां माहवारी के दिनों में सेनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल की बजाय, पत्ते, मिट्टी और राख का इस्तेमाल करती हैं और उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं रहती है कि ये असुरक्षित चीजें उनकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचाती हैं. देश में सदियों से चली आ रही इस अज्ञानता का मुकाबला करने के लिए, नाइन फाउंडेशन ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर Run4Niine कार्यक्रम का आयोजन किया है, Run4Niine के इस कार्यक्रम में लड़के लड़कियां, छोटे बड़े हर कोई हिस्सा लेने जा रहे हैं.

नाइन के संस्थापक अमर तुलसियान ने कहा, ‘मुझे Run4Niine को लॉन्च करने की काफी खुशी है. अपनी तरह का ये पहला इवेंट है. मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जो समाज की रुढिवादी सोच है उसे हम बदलना चाहते हैं, जिसके लिए हम हर किसी को हरकत में लाने का प्रयास करने जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि महिला, पुरुष और बच्चे इस कार्यक्रम के समर्थन में आगे आएं और इसका हिस्सा बने. मैं जेसीआई और एफओजीएसआई के समर्थन का शुक्रगुजार हूं, इसके साथ ही अक्षय कुमार के निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं. ऐसे सम्मानित संगठनों और शानदार दिमाग के लोगों के साथ काम करने का मुझे अद्भुत मौका मिला, जिस उद्देश्य के साथ हमने Run4Niine कार्यक्रम की शुरुआत की है उसमें हम सफल रहें और वो मील का पत्थर साबित हो.’

Run4Niine के तहत राष्ट्रव्यापी दौड़ का आयोजन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत 500 से अधिक शहरों में किया जाएगा. Run4Niine का आगाज लखनऊ के सहारा शहर से किया जाएगा. पैडमैन एक्टर अक्षय कुमार इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मैराथन के बाद गायक दर्शन रावल अपने संगीत से कार्यक्रम में समा बांधेंगे. दिल्ली के रन 4 नाइन इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगी भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, जो कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की वकील भी हैं. दिल्ली में Run4Niine कार्यक्रम का आयोजन श्री अरबिंदो कॉलेज, मालवीय नगर में होगा. मीनाक्षी लेखी इस कार्यक्रम में भाजपा से ग्रेटर कैलाश पार्षद सुभाष भड़ाना और मालवीय नगर पार्षद नंदिनी शर्मा के साथ शामिल होंगी. वहीं अभिनेता मानव गोहिल मुंबई के चौपाटी से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जो ओपेरा हाउस में समाप्त होगी.

कोलकाता में Run4Niine कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई कोलकाता द्वारा जेसी रश्मि बिहानी के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो कि प्रिंस अनवर शाह रोड पर आयोजित किया जाएगा. 3 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी और मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक अनुसंधान संस्थान से दौड़ की शुरुआत होगी. समाज में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जो एक लंबी खाई है उसे पाटने का एक बड़ा प्रयास Run4Niine करने जा रहा है, उसे सफल बनाने के लिए देश का हर तबका इस कार्यक्रम में दौड़ लगाएगा ताकि देश में माहवारी को लेकर लड़कियों और महिलाओं में जो हिचक है उसे दूर किया जा सके और पीरियड्स पर अब खुलकर बात हो सके उस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सके ताकि मासिक धर्म अस्वच्छता से देश की बेटियां मां और बहू अपनी जिंदगी को जोखिम में ना डाल सकें.

तो चलिए इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीरियड्ट पर करें खुलकर बात (#Lets Talk Periods). नाइन के साथ आइए हर कोई हाथ से हाथ मिला कर देश की सोच बदलने का प्रयास करे. अगर आप भी Run4Niine का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं तो www.niine.com/run4niine/ जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

Aanchal Pandey

Recent Posts

ये 4 राशियां होने वाली हैं मालामाल, सूर्य के गोचर से होगा तगड़ा लाभ, हर कार्य में मिलेगी दुगनी तरक्की

सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…

30 minutes ago

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: स्वरा भास्कर ने पति की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, फहाद बोले EC जाऊंगा

स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…

1 hour ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

10 hours ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

10 hours ago