Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Run4Niine: आइए पाबंदियों को तोड़ एकजुट होकर मासिक धर्म पर करें खुलकर बात

Run4Niine: आइए पाबंदियों को तोड़ एकजुट होकर मासिक धर्म पर करें खुलकर बात

Run4Niine: आज के आधुनिक समय में भी, देश भर में महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स के दौरान कपड़े, घास, राख जैसी अनहेल्दी चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि ये चीजें उनके सेहत के लिए कितनी हानिकारक है.तो चलिए बिना सोचे विचारे नाइन मूवेंट का हिस्सा बनें और मासिक धर्म स्वच्छता पर एकजुट होकर समाज की उन वर्जनाओं को तोड़ने का एक बेहतर प्रयास करें.

Advertisement
Run4Niine
  • March 7, 2019 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Run4Niine: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, गोवा, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब राज्यों के 500 से अधिक शहरों में 8 मार्च यानि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Run4Niine कार्यक्रम के तहत होने वाली मैराथन का सैकड़ों लोग हिस्सा बनेंगे. ये मैराथन समाज की उस सोच को बदलने का एक ऐसा प्रयास होगी जिसमें आज भी महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स या माहवारी के दिनों पर बात करने से घबराती या कतराती हैं.

गुराग्राम के लेजर वैली में Run4Niine कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोलकाता के पैडमैन शोभन मुखर्जी की उपस्थिति होगी. 21 साल के शोभन मुखर्जी ने सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन बॉक्स की स्थापना करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया हैं, ताकि यात्रा करने या आपातकालीन स्थिति के दौरान महिलाओं या लड़कियों को केमिस्ट शॉप की तालश ना करनी पड़े. गुरुग्राम में होने वाले इस कार्यक्रम में दिल्ली की मशहूर गायन लेक्का, दक्षिण एशिया के सबसे बड़े रियलिटी शो द स्टेज सीज़न 3 के फाइनलिस्ट भी हिस्सा लेंगे. इनके अलावा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के मेंबर, फोर्टिस अस्पताल की नर्स, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी, गुड़गांव जिला न्यायालय के वरिष्ठ सदस्य और एसीपी सुश्री उषा कुंडू जो की गुड़गांव पुलिस के महिला और बाल विभाग को देखती हैं वो भी इस कार्यक्रम में अपनवी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. गुरुग्राम में होने जा रहा Run4Niine कार्यक्रम नाइन सेनेट्री नैपकिन के नए ब्रांन्ड अल्ट्रा थिन का भी गवाह बनेगा. ये भारत है पहला ऐसा सेनेटरी नैपिकिन होगा जो दोबारा सील करने योग्य पैकेजिंग के साथ होगा.

JCI के सहयोग से नाइन फाउंडेशन इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसके तहत मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर हर उम्र के लोगों वो चाहे लड़की हो या लड़का उनके बीच इस मुद्दे पर एक व्यापक चर्चा की जाएगी. मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर Run4Niine हर किसी की सोच बदलने का एक प्रयास करने जा रहा है जिसमें एक नए और बेहतर स्वच्छ भारत का भी एक दृष्टिकोण शामिल होगा.

नाइन के संस्थापन अमर तुल्सियान को अपने इस प्रोजेक्ट पर बेहद नाज है जिसके जरिए वो मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर हर महिला और लड़की को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं.उनका कहना है, ‘Run4Niine लॉन्च करते हुए मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है. ये अपने तरीके का एक अनोखा कार्यक्रम है. हमारा उद्देश्य है कि बच्चे, बूढ़े, जवान से लेकर सभी लोग इस मैराथन बने और मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें. मैं जेसीआई और एफओजीएसआई को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं ताकि Run4Niine की पहुंच को और बढ़ाया जा सके. इसके अलावा अक्षय कुमार के सहयोग का भी मैं शुक्रगुजार हूं. इस तरह के सम्मानित संगठनों और शानदार लोगों के साथ काम करने का ये एक बेहतरीन और अद्भुत अवसर है.’

आज के आधुनिक समय में भी, देश भर में महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स के दौरान कपड़े, घास, राख जैसी अनहेल्दी चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि ये चीजें उनके सेहत के लिए कितनी हानिकारक है.तो चलिए बिना सोचे विचारे नाइन मूवेंट का हिस्सा बनें और मासिक धर्म स्वच्छता पर एकजुट होकर समाज की उन वर्जनाओं को तोड़ने का एक बेहतर प्रयास करें, Run4Niine का हिस्सा बनने के लिए http://www.niine.com/run4niine/ जाकर अपना पंजीकरण फॉर्म भरें. Run4Niine कार्यक्रम का हिस्सा बनकर आप भी समाज की सोच को बदलने के लिए अपना योगदान करें.

Tags

Advertisement