दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन, AAP और कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन किया। जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह ने छात्रों से लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग करने की अपील की। डीयू और विकास भारत एंबेसडर क्लब के सामूहिक तत्वावधान में आयोजित इस मैराथन में दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा […]

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन, AAP और कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Sajid Hussain

  • May 9, 2024 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन किया। जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह ने छात्रों से लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग करने की अपील की। डीयू और विकास भारत एंबेसडर क्लब के सामूहिक तत्वावधान में आयोजित इस मैराथन में दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

कुलपति योगेश सिंह ने कहा

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी स्टूडेंट्स को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए और 10 और लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह देश हमारा है। इसे बेहतर बनाना और इसमें अपना योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है। छात्रों को 2047 तक विकसित भारत बनाने में अपनी भूमिका तलाशनी चाहिए। देश को आप सब की आवश्यकता है। इस आयोजन में बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और फिल्म एक्टर राजकुमार राव भी शामिल हुए।

आप और कांग्रेस ने जताई आपत्ति

वहीं दिल्ली कांग्रेस ने मंगलवार को इस आयोजन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि इस मैराथन से चुनाव संहिता का उल्लंघन हुआ है। इसके साथ उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में फायदा पाने के लिए रन फॉर विकसित भारत जैसे प्रोग्राम का आयोजन कर रही है। दूसरी और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस प्रोग्राम पर आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने के लिए कहा।

Advertisement