September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना निकली अफवाह, NSG ने 6 घंटे तक की जांच
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना निकली अफवाह, NSG ने 6 घंटे तक की जांच

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना निकली अफवाह, NSG ने 6 घंटे तक की जांच

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 10, 2023, 9:40 am IST

जामनगर। रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट में सोमवार की रात बम रखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद विमान की गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्तों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने विमान की जांच की। NSG की टीमों ने भी जामनगर हवाई अड्डे पर पहुंचकर फ्लाइट की जांच की। इस दौरान एयरबेस पर रात में करीब 6 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

अफवाह निकली बम की सूचना

राजकोट-जामनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि मॉस्को से गोवा जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद प्लेन की जामनगर में इंडियन एयरफोर्स के बेस पर आपात लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेन की जांच, इस दौरान विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला। एनएसजी ने भी करीब 6 घंटे तक प्लेन की जांच की। प्लेन में आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला। एनएसजी की टीमों ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की भी जांच की।

आज सुबह फिर से भरेगी उड़ान

AZUR एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि उसके भारत की ओर उड़ान भरने वाले विमान में बम की सूचना मिली। इसके बाद एयरलाइन ने प्रक्रिया के तहत इस तरह की सूचनाओं पर प्रतिक्रिया देना शुरू किया। भारतीय एविएशन अथॉरिटी के फैसले के तहत प्लेन को गुजरात के जामनगर में उतारा गया। विमान में बैठे किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। जब प्लेन की जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। अब यह फ्लाइट आज सुबह 10 बजे जामनगर से उड़ान भरेगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन