नई दिल्ली। एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर ट्वीट कर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा मुश्किल में पढ़ गए है। फिल्म निर्देशक ने द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक ट्वीट कर दिय़ा था। जिसके बाद राम पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण रेड्डी ने शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि राम गोपाल वर्मा पहले से ही अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. जिसकी के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जाते रहे है। वहीं इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
बता दें कि तेलंगाना के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जी नारायण रेड्डी ने फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के खिलाफ द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस बारे में पुलिस इंस्पेक्टर बी प्रसाद राव ने मीडिया के लोगों जानकारी देते हुए कहा कि, “हमें शिकायत मिली है और इसे कानूनी राय के लिए भेजा गया है. कानूनी राय मिलने के बाद हम राम गोपाल वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेंगे.
बीजेपी नेता जी नारायण रेड्डी ने पुलिस मांग की कि एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही करें और राम गोपाल के लिए कड़ी सजा देने का अनुरोध किया जाए. दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा कि, यदि द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं?” इसी ट्वीट के बाद विवाद खड़ा गया.
राम गोपाल वर्मा ने मामला बढ़ता देख एक ट्वीट के जरिए अपनी सफाई दी. उन्होंने लिखा, यह सिर्फ एक गंभीर विडंबना के तौर पर कहा गया था और मेरा किसी अन्य को तकलीफ पहुंचाने का इरादा नहीं था. महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा चरित्र है, लेकिन चूंकि नाम इतना दुर्लभ है, इसलिए मुझे संबंधित पात्रों और इससे जुड़ी अभिव्यक्ति याद आई. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी मकसद नहीं था.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। संसद भवन में राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में द्रौपदी के नामांकन में प्रधानमंत्री मोदी पहले प्रस्तावक और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरे प्रस्तावक बने।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…