नेहरू संग्रहालय पर नहीं थम रहा बवाल, अब पूर्व PM गुजराल के बेटे ने उठाए सवाल

नई दिल्ली : नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइटी कर दिया गया है. नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत तेज है. पूर्व पीएम गुजराल के बेटे से पहले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. […]

Advertisement
नेहरू संग्रहालय पर नहीं थम रहा बवाल, अब पूर्व PM गुजराल के बेटे ने उठाए सवाल

Vivek Kumar Roy

  • June 17, 2023 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइटी कर दिया गया है. नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत तेज है. पूर्व पीएम गुजराल के बेटे से पहले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. अब पूर्व पीएम इंद्र कुमार गुजराल के बेटे और शिरोमणी अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने देश के पहले प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हम उनको सर्वोच्च सम्मान देते है लेकिन उनके नाम पर संग्रहालय का नाम कैसे रखा जा सकता है.

नरेश गुजराल ने पीएम मोदी का किया समर्थन

शिरोमणी अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा कि नाम को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. इस को सिर्फ राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस संग्रहालय में 15 प्रधानमंत्रियों के काम को पहचान मिल रही हैं तो ऐसे में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर कैसे रखा जा सकता है. मीडिया से बात करते हुए नरेश गुजराल ने कहा कि मैं इस मामले में पीएम मोदी का समर्थन किया है. वहीं जवाहर लाल नेहरू की तारीफ करते हुए कहा कि वह आधुनिक भारत के शिल्पकार थे.

कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलने के फैसले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने म्यूजिम के नाम बदलने पर मोदी सरकार की आलोचना की है. इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा, 59 वर्ष से अधिक समय के लिए नेहरु मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय बौद्धिक पुस्तकों का घर रहा है. अब इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइटी कहा जाएगा. पीएम मोदी भारत की विरासत को नष्ट करना चाहते है.
आधुनिक भारत के निर्माता हैं नेहरू

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि वे (पीएम मोदी) सोचते हैं कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम बोर्ड से हटाने से देश के पहले प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व कम हो जाएगा. वल्लभ ने कहा कि लोग नेहरू जी को आधुनिक भारत का निर्माता मानते हैं. मैं मोदी जी को अटल बिहारी वाजपेयी का एक कथन याद दिलाना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन पाएगा.

Advertisement